आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल देखने को मिला था। सेंसेक्स आज 76,629 के स्तर पर खुला और 200 अंकों की उछाल के साथ 76,846 के स्तर तक पहुंचा। वहीं, सुबह 9:59 बजे तक सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते सेंसेक्स ने अपना सबसे निचला स्तर 76,535 छू लिया। निफ्टी पर नजर डालें तो आज इसका कारोबार 23,195 के स्तर पर शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी में 75 अंकों की तेजी देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी ने आज अपना उच्चतम स्तर 23,270 बनाया। हालांकि, कुछ समय बाद ही निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 9:50 बजे तक 23,172 के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट देखने को मिली, जबकि मात्र एक शेयर तेजी में रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर गिरावट में कारोबार करते हुए दिखाई दिए, जबकि मात्र दो शेयरों में तेजी रही। आज के कारोबार में NSE सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
जानिए ग्लोबल मार्केट का कारोबार
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.45% की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। जापान के निक्केई में भी 1.005% की गिरावट रही। कोरिया के कोस्पी में 1.521% की गिरावट देखने को मिली। 10 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 1.63% गिरकर 41,938 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में बीते दिन 1.54% की गिरावट आई और इसका कारोबार 5,827 के स्तर पर बंद हुआ।
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ का आज पहला दिन
वहीं आज निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दरअसल, लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ का आज पहला दिन है। यह आईपीओ 15 जनवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 698 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। कंपनी के शेयर 20 जनवरी को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,000 रुपए का निवेश करना होगा। कंपनी के मौजूदा निवेशक इस आईपीओ में अपने 1,30,85,467 शेयर बेच रहे हैं, जबकि कंपनी द्वारा 32,24,299 फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं।