सितंबर का महीना वित्तीय मामलों के लिए खास होने वाला है। बैंकिंग, टैक्स और अन्य कई नए नियम लागू हो चुके हैं। कुछ कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन भी इसी महीने है। यदि इन कामों को सही समय पर पूरा न किया गया तो भारी नुकसान हो सकता है। बाद में चार्ज या जुर्माना भरना पड़ सकता है। इन महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी नागरिकों को होनी चाहिए।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 30 जुलाई से 15 सितंबर कर दी गई है। करदाता आने वाले 14 दिनों के भीतर यह काम पूरा कर सकते हैं। आयकर विभाग ने उन टैक्सपेरस को छूट दी है, जिन्हें ऑडिट की जरूरत है, ऐसे लोग 31 अक्टूबर तक आईटीआर दर्ज कर सकते हैं। नियत तारीख पार होने के बाद टैक्सपेरस को बिलेटेड या संशोधित आईटीआर भरने का मौका मिलेगा। अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इसके लिए 5 हजार रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है।
कर्मचारी जल्द निपटायें ये काम (September 2025 Deadline)
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना जरूरी है। नेशनल पेंशन स्कीम को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में बदलने का विकल्प सरकार दे रही है। यह काम 30 सितंबर तक पूरा किया जा सकता है। इससे पहले एनपीएस से यूपीएस स्विच करने की अंतिम तिथि 30 जून थ। बाद में डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई थी।
फ्री में अपडेट करें आधार
सरकार फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सेवा का लाभ 14 सितंबर तक उठाया जा सकता है। इससे लिए लिंक्ड मोबाइल नंबर और जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। UIDAI यूजर्स को नियमित तौर पर आधार अपडेट करते रहने की सलाह देता है।
जन धन अकाउंट से जुड़ा यह काम जल्द निपटायें
आरबीआई ने जन धन अकाउंट के लिए री-केवाईसी को अनिवार्य कर है। पंचायत स्तर पर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा। नागरिक घर बैठे री-केवाईसी करवा सकते हैं।
इन एफडी स्कीम का उठाएं लाभ
इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक वर्तमान में स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं। इनपर रेगुलर एफडी की तुलना अधिक रिटर्न भी ऑफर कर रहे हैं। 30 सितंबर को 3 खास योजनाएं बंद हो जाएंगे। इंडियन बैंक 444 दिन और 555 दिन का स्पेशल टेन्योर ऑफर कर रहा है। आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी स्कीम भी सितंबर में बंद हो सकता है।





