Mon, Dec 22, 2025

Bank Holidays 2023 : जल्द निपटा लें बैंक से संबंधित जरूरी काम, 19 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है परेशानी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Bank Holidays 2023 : जल्द निपटा लें बैंक से संबंधित जरूरी काम, 19 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है परेशानी

September Bank Holidays 2023 : सभी बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द से जल्द पूरा कर लीजिए, क्योंकि 19 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें त्यौहारों के साथ शनिवार रविवार की छुट्टियां शामिल है। लगातार छुट्टियों के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े कामों पर असर पड़ सकता है, हालंकि ऑनलाइन सेवाएं सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के काम प्रभावित हो सकते है।

आरबीआई के लिस्ट के मुताबिक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 22 से 24 सितंबर तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। 22 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं 23 सितंबर चौथा शनिवार और 24 सितंबर को रविवार है। वही 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, ऐसे में बैंक बंद रहने से परेशानी हो सकती है, हालांकि आप अपने कुछ काम कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं।

जानिए सितंबर में कब कब बंद रहेंगे बैंक

  1. 19 सितंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)
  2. 20 सितंबर, बुधवार – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
  3. 22 सितंबर, शुक्रवार- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
  4. 23 सितंबर, शनिवार- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस
  5. 24 सितंबर, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद
  6. 25 सितंबर, सोमवार – श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
  7. 27 सितंबर, बुधवार – मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन)
  8. 28 सितंबर, गुरुवार – ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बरा वफ़ात)
  9. 29 सितंबर, शुक्रवार- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा
  10. 1 अक्टूबर 2023, रविवार, महात्मा गांधी जयंती
  11. 2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती

इन ऑनलाइन सेवाओं का कर सकते है इस्तेमाल

  1. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
  2. UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
  4. क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
  5. पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।