नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नए कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) की ओपनिंग उत्साहजनक रही। मंगलवार को Sensex और Nifty दोनों तेजी के साथ खुले। गौरतलब है कि सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई थी और गिरावट के साथ ही बाजार बंद हुआ था ।
मंगलवार को बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) करीब 334.48 अंक की तेजी के साथ 56740.32 अंक के स्तर पर खुला वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 97.30 अंक की गिरावट के साथ 16940.10 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना-चांदी दोनों भड़के, आया इतना उछाल
खबर लिखते समय Sensex और Nifty दोनों में तेजी का माहौल ही देखने को मिल रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक Sensex 650.85 अंक की तेजी के साथ 57056.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है Sensex में 1.15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। वहीं Nifty 180.85 अंक की तेजी के साथ 17023.65 पर कारोबार कर रहा है। Nifty में भी 1.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।