MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Share Market : चित्रा के घर से सूटकेस में दस्तावेज ले गई CBI, लुक आउट सर्कुलर जारी 

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Share Market : चित्रा के घर से सूटकेस में दस्तावेज ले गई CBI, लुक आउट सर्कुलर जारी 

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna)के चैम्बूर स्थित घर पर CBI की पूछताछ  पूरी हो गई।  CBI की टीम ने शुक्रवार को सुबह 4 बजे करीब चित्रा रामकृष्ण के घर पहुंची थी और शनिवार तड़के करीब डेढ़ बजे दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई।  महिला अधिकारियों की मौजूदगी वाली टीम ने चित्रा के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं जिन्हें वो अपने वो सूटकेसेस और बैग्स में अपने साथ ले गई। उधर CBI ने चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ लुकआउट सर्कुलेट भी जारी कर दिया है जिससे वो देश छोड़कर ना जा सकें। उधर CBI ने इसी मामले में NSE के एक अन्य पूर्व सीईओ रवि नारायण (Ravi Narain) और पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

NSE  गंभीर मामले की जांच के बाद सेबी ने आरोप लगाए कि चित्रा रामकृष्ण ने हिमालय में रहने वाले एक योगी बाबा के साथ NSE की वित्तीय और कारोबारी योजनाओं, लाभांश परिदृश्य और  वित्तीय नतीजों सहित अन्य जानकारी साझा की। सेबी ने पाया कि चित्रा के काम करने के तरीके और नैतिक आचरण (Ethical conduct) में गंभीर खामियां हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। करीब 20  साल से संपर्क में थी।

सेबी की रिपोर्ट में हिमालय वाले बाबा और चित्रा रामकृष्ण के बीच email पर हुई बातचीत का भी जिक्र है। ईमेल के  सेबी ने कहा कि चित्रा रामकृष्ण इस व्यक्ति (हिमालय वाले बाबा ) से 2015 में कई बार मिली। गौरतलब है कि चित्रा ने 2013 से 2016 तक NSE की जिम्मेदारी संभाली थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति  ने rigyajursama@outlook.com ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते थे। चित्रा ने ये ईमेल आईडी हिमालय वाले योगी बाबा का है। हिमालय में रहकर कैसे ईमेल भेजते थे के उत्तर में  पूछताछ में चित्रा ने कहा कि वे अपनी अलौकिक शक्तियों का प्रयोग करते थे, उन्हने फिजिकल किसी चीज की जरूरत नहीं है वे उनसे कई बार पवित्र स्थानों पर मिली हैं।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना लुढ़का, चांदी चमकी, जानिए ताजा रेट

पूछताछ में चित्रा रामकृष्ण ने बताया की वो 20 साल पहले गंगा किनारे उनसे पहली बार मिली थी लेकिन कौन से गंगा तट पर मिली ये नहीं बताया। मैंने कई सालों तक उनका व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों में मार्गदर्शन लिया है।  वे अपनी मर्जी से मिलते थे, उन्होंने ही मुझे ईमेल आईडी दी थी।

ये भी पढ़ें – T20 में भारत ने लगातार सर्वाधिक मैच जीतने का बनाया रिकॉर्ड

सेबी ने 17 फरवरी 2015 के एक ईमेल की बातचीत का खुलासा करते हुए कहा है कि हिमालय वाले बाबा ने सी ईमेल में कहा कि मैं अगले महीने सेशेल्स जा रहा हूँ तो तुम भी तैयार रहो।  18 फरवरी को इसी ईमेल आईडी से लिखा गया की आज आप बहुत बढ़िया दिख रही हो आपको अपने बालों को बांधने के अलग अलग तरीके  सीखने चाहिए जो आपके लुक को दिलचस्प और आकर्षक बना देंगे। जाँच एजेंसियां इन ईमेल के आधार पर हिमालय वाले बाबा की तलाश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें – MP Government Jobs 2022: 290 अलग-अलग पदों पर भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

गौरतलब है कि सेबी के अलावा सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय भी अलग से मामले की जांच कर रहे हैं। सेबी ने NSE के पूर्व COO आनंद सुब्रमण्यम पर भी कार्रवाई की है। उनपर 3 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है, वहीं चित्रा रामकृष्ण पर भी 3 करोड़ जबकि रवि नारायण पर 2 करोड़ की पेनल्टी लगी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जांच का दायरा बढ़ सकता है।  इसमें ईडी (Enforcement Directorate) भी शामिल हो सकती है।