MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

आज शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में हरा निशान, आईटी और बैंकिंग शेयर उछले

Written by:Rishabh Namdev
आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी नजर आ रही है। सुबह 10:21 पर सेंसेक्स में 209 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 84882 के स्तर पर नजर आया, जबकि निफ्टी में आज सुबह 10:22 पर 52 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 25962 के स्तर पर नजर आया है। चलिए जानते हैं बाकी शेयरों का हाल कैसा है।
आज शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में हरा निशान, आईटी और बैंकिंग शेयर उछले

__indian stock Market

आज यानी 19 नवंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आया है। आज सेंसेक्स में भी फ्लैट कारोबार देखने को मिला जबकि निफ्टी भी फ्लैट नजर आया है। आज के कारोबार के दौरान आईटी और बैंकिंग शेयरों में हल्की तेजी नजर आ रही है, जबकि फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर में आज लाल निशान में कारोबार दिखाई दिया है। हालांकि कारोबार ने थोड़े ही समय में बढ़त लेकर हरे निशान में कामकाज किया। सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली और कारोबार 84887 के स्तर पर दिखाई दिया। जबकि निफ्टी में भी कारोबार हरे निशान में नजर आया। निफ्टी 25960 के स्तर पर दिखाई दिया।

आज सेंसेक्स ने अपने कामकाज की शुरुआत 84643.73 के स्तर पर की थी। सेंसेक्स ने आज का निचला स्तर 84525 बनाया, जबकि कुछ ही समय में सेंसेक्स ने बढ़त लेकर 84873 का स्तर छू लिया। निफ्टी ने आज कामकाज की शुरुआत 25918 के स्तर पर की थी। आज निफ्टी का निचला स्तर 25856 रहा, तो वहीं कुछ समय में निफ्टी ने 25960 के स्तर को छू लिया।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो आज ग्लोबल बाजार में भी कामकाज में मिला-जुला असर दिखाई दिया है। आज हांगकांग के हैंग सेंग मार्केट में 0.45% की गिरावट के चलते कारोबार 25812 के स्तर पर दिखाई दिया, जबकि कोरिया के कॉस्पी में आज 0.33% की गिरावट के चलते कारोबार 3940.50 के स्तर पर नजर आया। आज जापान के निक्केई में 0.063% की गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते कारोबार 48672 के स्तर पर नजर आया है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज 0.03% की गिरावट के चलते कारोबार 3938 के स्तर पर नजर आया है। वहीं निफ्टी नेक्स्ट 50 में 0.058% की तेजी के चलते कारोबार 69683.55 के स्तर पर देखा गया है। इससे पहले अमेरिका के डाउ जोन्स में 1.007% की गिरावट के चलते कारोबार 46091.74 के स्तर पर दिखाई दिया था।

बीते दिन थी कारोबार में गिरावट

इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार 18 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स ने बीते दिन 277 अंकों की गिरावट लेकर कारोबार 84673 के स्तर पर बंद किया था, जबकि निफ्टी ने 103 अंकों की गिरावट लेकर कारोबार 25910 के स्तर पर बंद किया था। बीते दिन निफ्टी के टॉप क्लोजर्स में टाटा कंज्यूमर, टेक महिंद्रा और जियो फाइनेंस शामिल रहे थे, तो वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में एयरटेल, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट शामिल रहे थे। बीएसई स्मॉल कैप में 454 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 52988 पर नजर आया था, जबकि बीएसई मिड कैप में 332 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 47168 पर नजर आया था।