Share Market : Union Budget 2022 भाषण के बीच Sensex में 800 अंक की उछाल

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय संसद में Union Budget 2022 पेश कर रही हैं।  बजट 2022 – 23 के बीच शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त उछाल देखा गया। बाजार में दमदार शुरुआत देखने को मिली।  BSE का सेंसक्स (Sensex) 871.23 अंकों की उछाल के साथ 58885.40 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं NSE का निफ्टी 238.90 की तेजी के साथ 17,578.70 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सराफा बाजार पर बजट का असर, चांदी में गिरावट, नहीं बदले सोने के भाव

आज शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई। BSE का Sensex तेजी के साथ खुला , इसकी शुरुआत 658.69 अंक की उछाल के साथ हुई। इसी के साथ Sensex 58672.86 अंक को छू गया। वहीं NSE का  Nifty भी 192.50 अंक की तेजी के साथ खुला।  इसी के साथ Nifty 17532.30 अंक उछल गया।

ये भी पढ़ें – Farmers Budget 2022: किसानों को बजट में क्या-क्या मिली सौगात, एक क्लिक में पढ़े यहां


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News