व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। नए कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) की निराशाजनक शुरुआत हुई। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए, इनके गिरावट का दौर अभी भी जारी है।
आज मंगलवार 12 अप्रैल को जब शेयर मार्केट (Share Market Today 12 April 2022) ओपन हुआ तो नुकसान के साथ ओपन हुआ, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बाजार खुलते ही धड़ाम से गिर गए। सेंसेक्स 354.77 अंक की गिरावट के साथ 58609.80 अंक के स्तर पर खुला। निफ्टी 102.70 अंक की गिरावट के साथ 17572.30 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – 14 अप्रैल से भोपाल-इंदौर से चलेगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, बुधवार से कई ट्रेनें निरस्त, इसका रूट बदला
ताजा अपडेट के मुताबिक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अभी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 657.13 अंक की गिरावट के साथ 58397.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं, सेंसेक्स में 0.96 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है उधर एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 204.15 अंक की गिरावट के साथ 17470.80 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी में 1.16 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।