MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Share Market : Sensex और Nifty की बढ़त के साथ हुई ओपनिंग, क्लोजिंग में भी रही तेजी

Written by:Atul Saxena
Published:
Share Market : Sensex और Nifty की बढ़त के साथ हुई ओपनिंग, क्लोजिंग में भी रही तेजी

Stock Market Update :  कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को शेयर मार्केट उछाल के साथ शुरू हुआ। आज 30 जनवरी 2023 को शेयर मार्केट (Share Market Today 30 January 2023) की ओपनिंग बड़ी तेजी के साथ हुई और क्लोजिंग भी बढ़त के साथ ही हुई।

ऐसी रही Sensex और Nifty की ओपनिंग

नये कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सुबह शेयर बाजार ओपन होते ही उसमें तेजी दिखाई दी,  मार्केट की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 258.17 अंक की बढ़त के साथ 59589.07 अंक के स्तर पर खुला और एनएसई का निफ्टी 91.70 अंक की तेजी के साथ 17696.00 अंक के स्तर पर खुला।

क्लोजिंग के समय ऐसा था सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

शेयर मार्केट में आज दिनभर तेजी ही दिखाई दी, मार्केट की क्लोजिंग के समय सेंसेक्स (Sensex) 169.51 अंक की तेजी के साथ 59500.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी (Nifty) 44.70 अंक की तेजी के साथ 17649.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।