Share Market Update: आज यानी 11 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में ईद के चलते ट्रेंडिंग बंद है। हालांकि कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। दरअसल कल बाजार में बड़ा उछाल देखा गया था। जानकारी के मुताबिक कल बाजार में सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने कल 354 चढ़कर 75,038 पर कारोबार बंद किया था। जबकि निफ्टी की बात कि जाए तो निफ्टी थोड़ा नीचे आया और ये 111 अंक की बढ़त के चलते 22,753 के स्तर पर कारोबार बंद किया।
दरअसल कल बाजार में हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन होगा। वहीं छुट्टी के बाद जब कल मार्केट फिर से खुलेगा तो निवेशकों में बाजार में निवेश को लेकर उत्सुकता देखि जा सकती हैं। आज छुट्टी के पहले एक्सपर्ट्स की राय को समझा जाए तो कल मार्केट में बड़ा दिन हो सकता हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना:
दरअसल यूएस मार्केट डेटा से पहले भारतीय शेयर बाज़ारों ने हाई लेवल पर अपना कारोबार बंद किया हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना हैं कि इससे संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत दिखाई दे सकता है। दरअसल आखिरी कारोबारी दिन बाजार में निफ्टी ने 22750 के ऊपर कारोबार बंद किया था, जो एक अच्छे और बड़े लेवल की क्लोज़िंग को दर्शा रहा है।
वहीं अब कल के बाजार को लेकर एक्सपर्ट का मानना हैं कि बाज़ार ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर सकता है। जबकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि कल का बाज़ार बाय ऑन डिप के स्ट्रक्चर में दिखाई दे सकता है। जिसके चलते गिरावट खरीदारी का मौका भी जो सकता हैं।