Tue, Dec 30, 2025

Share Market Update: आज घरेलु शेयर बाजार में तेजी में शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, जानें निफ्टी का हाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Share Market Update: 30 अप्रैल को शेयर बाजार (Stock Market) में निवेशकों का रुख बढ़त की और नजर आ रहा है। दरअसल इसके चलते आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में शुरूआती समय में तेजी दिखाई दी। जानकारी के अनुसार कल भी शुरूआती कारोबार के दौरान बाजार में तेजी देखने को मिली थी।
Share Market Update: आज घरेलु शेयर बाजार में तेजी में शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, जानें निफ्टी का हाल

Share Market Update: आज यानी मंगलवार 30 अप्रैल को, भारतीय शेयर बाजार (indian share market) ने एक बार फिर बड़ा उछाल लेकर कारोबार शुरू किया है, जिसमें सेंसेक्स (Sensex) ने 74,800 और निफ्टी ने 22,650 का लेवल छुआ है। हालांकि बाजार की मजबूती के पीछे कई बड़े कारण हैं। दरअसल सोमवार को देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंकों में शामिल ICICI बैंक के जबरदस्त नतीजे की वजह से बैंक शेयर में बंपर तेजी दर्ज की गई। हालांकि कई शेयर में आज गिरावट भी दिखाई दी हैं।

सेंसेक्स (Sensex) में करीब 100 अंक की तेजी:

हालांकि इससे पहले भी यानि कल 29 अप्रैल को भी शेयर मार्केट में तेजी दिखाई दी थी, जिसके बाद मार्केट में अच्छा कारोबार हुआ था। जानकारी के अनुसार शुरूआती कारोबार में आज बाजार में सेंसेक्स (Sensex) में करीब 100 अंक की तेजी देखी गई हैं। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने 74,800के स्तर पर कारोबार किया।

दरअसल आज शुरूआती कारोबार के निफ्टी (nifty) 30 अंक की तेजी पर 22,650 अंक के लेवल पर खुला है। वहीं आज सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयरों में से ज्यादातर शेयर्स में तेजी दिखाई दी है।

आज के टॉप गेनर्स (Top Gainers):

दरअसल बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें महिंद्रा, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो और कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर शामिल थे।

आज के टॉप लूज़र्स (Top Losers):

वहीं आज यानी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में टाइटन, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया के शेयर में कमजोरी देखी गई हैं। जानकारी के अनुसार निफ्टी आईटी इंडेक्स में आज शुरूआती बाजार के दौरान लाल निशान में शेयर देखने को मिले हैं।