आज भारतीय शेयर बाजार में पांच कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए हैं। आज का दिन निवेशकों के लिए बेहद खास रहा है। कई शेयर्स में निवेशकों ने तगड़ा मुनाफा कमाया है। ममता मशीनरी का शेयर 147% ऊपर लिस्ट हुआ है। यह ₹600 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अन्य चार कंपनियों की भी प्रीमियम लिस्टिंग देखने को मिली है।
ममता मशीनरी लिमिटेड का आईपीओ बेहद शानदार रहा है। इसका शेयर बीएसई पर 146.91% ऊपर ₹600 पर लिस्ट हुआ है। इसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि इसका इश्यू प्राइस 243 रुपए प्रति शेयर था। वहीं यह ₹600 पर कारोबार कर रहा है।
DAM कैपिटल एडवाइजर्स और ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का आईपीओ का हाल
वहीं ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का आईपीओ भी निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। इसने अपने निवेशकों को 35.45% का मुनाफा दिया है। यह 585 रुपए पर लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 432 रुपए था, जिसके चलते निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है। वहीं DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया। कंपनी ने BSE पर 38.83% ऊपर 392.90 रुपए प्रीमियम दिया है। बता दें कि इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 283 रुपए प्रति शेयर था।
सनातन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो के आईपीओ ने नहीं किया निराश
आज सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड का आईपीओ भी बाजार में लिस्ट हो गया है। आईपीओ ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। यह आईपीओ बीएसई पर इश्यू प्राइस से 30.5% ऊपर लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 321 रुपए प्रति शेयर था। वहीं यह शेयर 419 रुपए पर लिस्ट हुआ है। इसके साथ ही कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर भी आज लिस्ट हो गया है। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 18.68 प्रतिशत ऊपर 832 रुपए पर लिस्ट हुआ है। बता दें कि इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 701 रुपए प्रति शेयर था।