मई में 3 नई स्पेशल FD स्कीम लॉन्च, कम समय में मिल रहा तगड़ा रिटर्न, 7% से ज्यादा ब्याज दर, यहाँ देखें लिस्ट

मई में दो बैंकों ने तीन एफडी स्कीम लॉन्च की है। जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। इन योजनाओं पर आकर्षक रिटर्न भी मिल रहा है। आइए एक-एक इनके बारे में जानें?

वर्षों से फिक्स्ड डिपॉजिट को भारत में निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माना जाता है। लाखों ग्राहक एफडी के जरिए पैसों की बचत करते हैं। अप्रैल में आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती होने के बाद कई बैंक ब्याज दरों में कमी कर चुके हैं। इसी बीच कुछ बैंकों ने तोहफा दिया है। मई में खास सावधि जमा योजना शुरू की गई है। ये स्कीम कम समय में आकर्षक इन्टरेस्ट का दावा करते हैं।

इंडियन बैंक ने दो खास FD स्कीम लॉन्च की है। इनका नाम “इंड सिक्योर” और “इंड ग्रीन” है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी “यूनियन वैलनेस डिपॉजिट” नामक योजना की शुरुआत की है। योजनाओं के लिए ब्याज दर 7% से अधिक है। दोनों की बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना अधिक ब्याज ऑफर कर रहें है।

यूनियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम 

यूनियन वैलनेस डिपॉजिट स्कीम में 18 साल से लेकर 75 साल आयुवर्ग का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। ज्वाइंट और सिंगल अकाउंट दोनों के लिए यह योजना लागू होती है। इसकी अवधि 375 दिन है। सामान्य नागरिकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7. 25% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। इसमें 10 लाख से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश ग्राहक कर सकते हैं। खास बात यह है की योजना के तहत ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा टीडीएस डिडक्शन, रुपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड, नॉमिनी जैसी सुविधाएं भी बैंक ऑफर कर रहा है।

इंड सिक्योर स्कीम 

इस स्कीम के तहत ग्राहक 444 दिन के एफडी टेन्योर में निवेश कर सकते हैं। सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.15% है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.90% ब्याज मिल रहा है। इस योजना की शुरुआत 1000 रुपये से की जा सकती है। ग्राहकों को बिना पेनल्टी मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल की सुविधा भी बैंक देता है।

इंड ग्रीन डिपॉजिट एफडी स्कीम

इंड ग्रीन डिपॉजिट स्कीम की अवधि 555 दिन है। यदि कोई सामान्य नागरिक इसमें निवेश करता है तो उसे 6.80% सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिक यानी 60 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को 7.30% और 80 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को 7.55% इंटरेस्ट बैंक ऑफर कर रहा है। इसमें भी एक हजार रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है। प्री-मैच्योर निकासी की सुविधा भी मिलती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News