शेयर बाजार के निवेशकों के लिए 6 जनवरी का दिन शानदार होने वाला है। दरअसल, 6 जनवरी को स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ ओपन होने जा रहा है, जिसके लिए 8 जनवरी तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। वहीं, 13 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले हैं।
दरअसल, इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 410.5 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कंपनी द्वारा डेढ़ करोड़ शेयर्स इशू किए जाएंगे। मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 200 करोड़ रुपए के शेयर बेच रहे हैं।
आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपए से 140 रुपए के बीच तय
6 जनवरी को ओपन होने वाला यह आईपीओ 8 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। 9 जनवरी को शेयर्स अलॉट किए जाएंगे, जबकि 10 जनवरी को उन निवेशकों को रिफंड दिया जाएगा जिनके शेयर्स अलॉट नहीं हुए हैं। 10 जनवरी को ही डिमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट किए जाएंगे, जबकि 13 जनवरी को शेयर्स की लिस्टिंग मार्केट में होगी। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपए से 140 रुपए के बीच तय किया है, जिसके चलते इस आईपीओ पर निवेशक जमकर भरोसा जता सकते हैं। हालांकि, किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
जानिए क्या काम करती है कंपनी
इस आईपीओ के लिए निवेशकों को मिनिमम 14,980 रुपए इन्वेस्ट करना होंगे। इसके लिए रिटेल निवेशक एक लॉट, जिसका साइज 107 शेयर है, के लिए बोली लगा सकते हैं, जबकि मैक्सिमम निवेश इस आईपीओ में 1,94,740 रुपए का किया जा सकता है। निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। बता दें कि यह कंपनी केमिकल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी की स्थापना 2012 में की गई थी। यह कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल प्रोड्यूसर्स के लिए असेंबलिंग, इंस्टॉलेशन, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन और इंजीनियरिंग जैसी सुविधाएं देती है।