MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आज शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान, जानिए बाकी शेयर का हाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80,600 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। वहीं निफ्टी में भी आज 100 अंकों की गिरावट देखी गई, जिसके चलते कारोबार 24,600 के स्तर पर नजर आया। यानी आज भारतीय शेयर बाजार में किन चीजों में बढ़त और किन में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान, जानिए बाकी शेयर का हाल

आज यानी मंगलवार, 5 अगस्त को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला है। ज्यादातर शेयर आज लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए हैं। आज सेंसेक्स ने करवट लेते हुए 400 अंकों की गिरावट देखी, जिसके चलते कारोबार 80,600 के स्तर पर देखा गया, जबकि निफ्टी में भी आज 100 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 24,600 के स्तर पर नजर आया।

आज के कारोबार के दौरान इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और बीईएल के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में हरे निशान नजर आए हैं, जबकि 22 में आज गिरावट का लाल निशान देखने को मिला है। आज एसबीआई, एक्सिस बैंक और एयरटेल के शेयर तेजी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में आज हरे निशान देखने को मिले हैं, जबकि 34 में आज फिर लाल निशान में कारोबार दिखाई दिया है।

आज एशियाई बाजार में हरा निशान

एशियाई कारोबार पर नजर डाली जाए तो आज चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.53% की बढ़त के चलते कारोबार 3,602 के स्तर पर देखा गया। वहीं जापान के निक्केई में आज 0.63% की गिरावट के चलते कारोबार 40,544 के स्तर पर देखा गया है। इसके अलावा आज हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.12% तेजी लेकर 24,763 के स्तर पर नजर आया, वहीं कोरिया के कॉस्पी में भी आज 1.07% की बढ़त के चलते कारोबार 3,181 के स्तर पर देखा गया है। आज एशियाई बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि भारतीय शेयर बाजार में आज फिर लाल निशान दिखाई दिया है। इससे पहले अमेरिका का डॉव जोन्स 4 अगस्त को बढ़त के साथ बंद हुआ था।

बीते दिन अदानी पोर्ट्स में शानदार बढ़त

वहीं बीते दिन सोमवार के कारोबार पर नजर डाली जाए तो 4 अगस्त को सेंसेक्स में कारोबार 419 अंकों की बढ़त लेकर 81,019 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में कारोबार 24,723 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन बीएसई मिडकैप में कारोबार 1.11% की बढ़त लेकर 45,658 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि बीएसई स्मॉल कैप में कारोबार 0.76% की तेजी लेकर 52,972 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स में शानदार प्रदर्शन के साथ कारोबार बंद हुआ, जबकि पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी में कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ।