भारतीय शेयर बाजार धीरे-धीरे अब पटरी पर लौटने लगा है। आज यानी 18 मार्च 2025 को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 300 अंकों की बढ़त दर्ज की, जिससे यह 74,500 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया, जबकि निफ्टी ने भी 100 अंकों की तेजी ली, जिससे यह 22,600 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।
दरअसल, आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि दो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एफएमसीजी, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी नजर आ रही है। बाजार खुलते ही निवेशकों को खुशी मिली और कारोबार में तेजी देखने को मिली। लंबे समय से बाजार में गिरावट देखी जा रही थी, हालांकि यह अभी शुरुआती कारोबार है। देखना दिलचस्प रहेगा कि दिन के अंत में बाजार किस दिशा में करवट लेता है।

ग्लोबल मार्केट में भी लौटी रौनक
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज वहां भी तेजी देखने को मिल रही है। लंबे समय बाद ग्लोबल मार्केट में रौनक लौटी है। आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.066% की तेजी के साथ नजर आया, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.75% की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा, जापान के निक्केई में 1.46% की तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले, 17 मार्च को अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 0.85% की बढ़त लेकर 41,841 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.31% की तेजी देखी गई।
कैसा था बीते दिन का कारोबार?
सोमवार का कारोबार भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। 17 मार्च को दिन के अंत में सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 74,190 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 111 अंकों की तेजी देखी गई, जिससे यह 22,508 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई मिडकैप में 301 अंकों की तेजी के साथ कारोबार 39,364 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, इस दौरान बीएसई स्मॉल कैप में गिरावट देखने को मिली और यह 10 अंकों की गिरावट के साथ 43,834 के स्तर पर बंद हुआ।