Sun, Dec 28, 2025

आज सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,360 के पार, मेटल, IT और फार्मा स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग लगाकर 83,120 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 25,360 से ऊपर कारोबार करता दिखा। मेटल, IT और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही, वहीं रियल्टी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।
आज सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,360 के पार, मेटल, IT और फार्मा स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी 26 जून को भारतीय शेयर बाजार में फिर से उछाल देखने को मिला है । दरअसल सेंसेक्स करीब 400 अंक की बढ़त के साथ 83,120 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 120 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 25,360 पर पहुंच गया है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान पर हैं। इसके साथ ही BEL और एयरटेल में लगभग 1% की तेजी रही, जबकि कोटक महिंद्रा और टेक महिंद्रा में हल्की गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक्स में बढ़त है, खासकर मेटल, ऑटो, IT और फार्मा सेक्टर्स में मजबूती दिखी।

दरअसल गुरुवार को NSE के मेटल सेक्टर में 0.8% की बढ़त देखी गई। इस बढ़त के पीछे टाटा स्टील, हिंडाल्को और JSW स्टील जैसे दिग्गज शेयरों की खरीदारी रही है। यहीं इसके अलावा, IT सेक्टर में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।

एशियाई बाजारों पर भी डालें नजर

वहीं TCS, इंफोसिस और विप्रो जैसे शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई, जो बाजार को सपोर्ट दे रही है। फार्मा सेक्टर भी एक्टिव दिखा, जहां डॉक्टर रेड्डीज और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स में निवेशकों ने विश्वास जताया। वहीं, रियल एस्टेट और सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव बना रहा, जिससे इन सेक्टरों में मामूली गिरावट देखी गई। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 1.05% ऊपर और कोरिया का कोस्पी 2.24% नीचे रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट थोड़ा ऊपर रहा जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

दरअसल 25 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट से ₹2,427 करोड़ के शेयर बेचे, वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,373 करोड़ के शेयर खरीदे। जून महीने में अब तक FIIs ने ₹5,670 करोड़ की बिकवाली की है, जबकि DIIs ने ₹69,960 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की है। इससे साफ है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी बाजार को स्थिर बनाए हुए है। मई में जहां FII ने ₹11,773 करोड़ के शेयर खरीदे थे, वहीं DII ने ₹67,642 करोड़ की खरीदारी की थी। इससे बाजार में घरेलू निवेशकों की भूमिका और अहम हो गई है, जो उतार-चढ़ाव के बीच स्थिरता बनाए रखने में मदद कर रही है।