MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आज शेयर बाजार में घरेलू निवेशकों ने संभाला मोर्चा, सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,400 के पार

Written by:Rishabh Namdev
Published:
शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है। आज सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 25,400 के स्तर के आसपास बना हुआ है। रियल्टी और FMCG सेक्टर में तेजी है, जबकि मेटल और ऑटो सेक्टर में गिरावट देखी गई है।
आज शेयर बाजार में घरेलू निवेशकों ने संभाला मोर्चा, सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,400 के पार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 4 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स 30 अंक की हल्की बढ़त के साथ 83,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में करीब 10 अंकों की तेजी देखी गई है और यह 25,400 के आसपास बना हुआ है। बाजार में रियल्टी और FMCG सेक्टर के शेयरों ने बढ़त बनाई है, जबकि मेटल और ऑटो स्टॉक्स में कमजोरी देखी गई।

दरअसल सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। बजाज फाइनेंस, HUL और BEL जैसे शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। वहीं दूसरी तरफ, ट्रेंट, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट रही।

यहां जानिए निफ्टी का आज का हाल

वहीं आज निफ्टी के 50 में से 22 स्टॉक्स हरे निशान में हैं जबकि 27 में गिरावट है और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के है। रियल्टी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी देखी जा रही है, जिसमें DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं मेटल स्टॉक्स जैसे वेदांता, हिंडाल्को और टाटा स्टील में गिरावट ने बाजार को दबाव में रखा। ऑटो सेक्टर में भी गिरावट देखी गई, खासकर टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर फिसले हैं।

घरेलू निवेशकों ने संभाला मोर्चा

वहीं 3 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,481 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,333 करोड़ की खरीदारी की। जून महीने में एफआईआई ने कुल 7,488 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की थी, वहीं डीआईआई का आंकड़ा 72,673 करोड़ रुपए के आसपास रहा। मई की तुलना करें तो विदेशी निवेशकों की जून में भागीदारी थोड़ी कम रही लेकिन घरेलू निवेशकों का भरोसा बना रहा। यह एक पॉजिटिव संकेत है कि बाजार की गिरावट के समय घरेलू निवेशक आगे आकर सपोर्ट कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट्स और बीते सेशन का हाल

दरअसल अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 3 जुलाई को डाउ जोन्स 0.77% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 1.02% और S&P 500 0.83% ऊपर बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। जापान का निक्केई हल्की बढ़त के साथ 39,828 पर पहुंचा, जबकि कोरिया का कोस्पी 1.55% फिसल गया। बाजार में उतार-चढ़ाव का यह ट्रेंड कल भी दिखा था। गुरुवार को सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त बनाने के बाद दिन के अंत में 170 अंक फिसलकर 83,239 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 48 अंक गिरकर 25,405 के स्तर पर बंद हुआ। इसका मुख्य कारण मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में आई बिकवाली रही।