रैंडस्टैड एम्प्लॉयर ब्रांड रिसर्च (REBR) 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप को भारत का सबसे आकर्षक एम्प्लॉयर ब्रांड माना गया है। यह कंपनी सिर्फ फाइनेंशियल रूप से मजबूत नहीं है, बल्कि करियर ग्रोथ और ब्रांड वैल्यू के मामले में भी सबसे ऊपर है। टाटा ग्रुप को युवाओं के बीच अच्छी सैलरी, स्थिरता और सम्मानजनक माहौल के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
गूगल और इंफोसिस भी टॉप में शामिल
इस साल गूगल इंडिया ने शानदार छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, इंफोसिस को तीसरा स्थान मिला है। गूगल को खासतौर पर टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर के लिए पसंद किया गया। वहीं इंफोसिस ने ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट और स्टेबल करियर के चलते अपनी जगह बनाई।
इन कंपनियों ने बनाई टॉप-10 में जगह
2025 की रिपोर्ट में टॉप 10 ब्रांड्स की लिस्ट इस प्रकार है:-
1. टाटा ग्रुप
2. गूगल इंडिया
3. इंफोसिस
4. सैमसंग इंडिया
5. जेपी मॉर्गन चेज
6.IBM
7. विप्रो
8. रिलायंस इंडस्ट्रीज
9. डेल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
10. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
इस लिस्ट में SBI इकलौता सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसने युवाओं के भरोसे को जीतकर दसवां स्थान पाया है।
आज की पीढ़ी क्या चाहती है?
रिपोर्ट में बताया गया है कि आज के युवा सिर्फ अच्छी सैलरी से संतुष्ट नहीं हैं। वे ऐसी कंपनियों में काम करना चाहते हैं जहां:-
वर्क-लाइफ बैलेंस हो
समानता और सम्मान मिले
कैरियर में ग्रोथ के मौके हों
पर्सनल डेवलपमेंट भी हो
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में 47% युवा अपनी नौकरी बदलना चाहते थे। खासकर Gen Z (51%) और मिलेनियल्स (50%) ने नई जॉब तलाशने की इच्छा जताई।
AI का बढ़ता असर
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि भारत में 61% कर्मचारी अब अपने काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने लगे हैं। खास बात यह है कि मिलेनियल्स AI के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। उनकी संख्या पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़ी है। 38% कर्मचारियों का मानना है कि उनके काम पर AI का सीधा असर पड़ रहा है। इससे साफ है कि भविष्य की नौकरियों में AI की भूमिका और भी बड़ी होने वाली है।





