MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

एक बार फिर चर्चा में TCS, कंपनी ने लीज पर ली 14 लाख वर्ग फूट जगह, किराया सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने हाल ही में बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में 360 बिजनेस पार्क में 1.4 मिलियन वर्ग फुट जगह लीज पर ली है। इसमें कंपनी का ऑफिस चलाया जाएगा, लेकिन इस जगह का किराया इतना महंगा है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे।
एक बार फिर चर्चा में TCS, कंपनी ने लीज पर ली 14 लाख वर्ग फूट जगह, किराया सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग!

एक बार फिर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज चर्चा में है, लेकिन इस बार यह चर्चा छंटनी को लेकर नहीं है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में 360 बिजनेस पार्क में 1.4 मिलियन वर्ग फुट जगह लीज पर ली है। यह जगह ऑफिस के लिए लीज पर ली गई है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस जगह का 15 सालों में 2130 करोड़ रुपए से ज्यादा का किराया चुकाएगी। टीसीएस अप्रैल 2026 से दो चरणों में एंट्री करेगी, जिसका मासिक किराया लगभग 9.31 करोड़ रुपए होगा।

कंपनी द्वारा जो किराया चुकाया जा रहा है, उतने में भारत में 266 हेलीकॉप्टर खरीदे जा सकते हैं। अब जब यह रिपोर्ट सामने आई है, तो टीसीएस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में कंपनी ने बड़ी मात्रा में छंटनी का ऐलान किया था, जिसके चलते कर्मचारी बुरी तरह से नाराज हुए थे।

हर महीने कितना किराया देना होगा?

टीसीएस अप्रैल 2026 में लब्ज़ो इलेक्ट्रॉनिक सिटी द्वारा डेवलप किए गए टॉवर 5A और 5B में मौजूद इस ऑफिस में दो चरणों में एंट्री करेगी। रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक के मुताबिक, टीसीएस द्वारा यह डील 15 साल के लिए की गई है, जिसका कुल किराया 2130 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। यानी टीसीएस हर महीने करीब 9.31 करोड़ रुपए चुकाएगी। दरअसल, 66.5 रुपए प्रति वर्ग फुट के मासिक किराए पर हर 3 साल में 12% की वृद्धि के साथ किराया चुकाया जाएगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसके लिए 12 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी किया है।

क्यों हो रही इतनी चर्चा?

टीसीएस द्वारा टॉवर 5A और टॉवर 5B लीज पर लिए गए हैं। टॉवर 5A में 6.80 लाख वर्ग फुट, जबकि टॉवर 5B में 7.20 लाख वर्ग फुट एरिया शामिल है। इन दोनों बिल्डिंगों में तीन बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और 13 अपर फ्लोर हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, लीज रजिस्ट्रेशन बोम्मनाहली सब-रजिस्ट्रार के पास हुआ है। टीसीएस के इस कदम को लॉन्ग टर्म वर्कस्पेस के हिसाब से देखा जा रहा है। हालांकि, इतना महंगा किराया देकर जगह लीज पर लेना अब फिर से छंटनी वाले मुद्दे को उकसा रहा है।