भारतीय शेयर बाजार के लिए आगामी हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण, बजट के अलावा ये इवेंट पर रहेगी निवेशकों की नजर

भारतीय शेयर बाजार के लिए आगामी हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। दरअसल, 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाएगा। हालांकि, बजट शनिवार को पेश किया जाएगा, जिसके चलते बजट के तुरंत बाद बाजार में हलचल नहीं दिखेगी, क्योंकि बाजार शनिवार को बंद रहेगा।

Rishabh Namdev
Published on -

1 फरवरी को देश का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा। इस बजट पर दलाल स्ट्रीट की उम्मीदें भी टिकी हुई हैं, जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए आगामी हफ्ता बेहद खास होने वाला है। दरअसल, 1 फरवरी को शनिवार का दिन है, जिसके चलते इस दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। लेकिन सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।

पिछले कुछ बजट पर नजर डालें तो भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद उथल-पुथल देखने को मिली है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने की उम्मीद है। 1 फरवरी से पहले का सप्ताह भी शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

31 जनवरी का दिन रहेगा बेहद खास

आपको बता दें कि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिसके चलते राजकोषीय घाटा और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट भी सामने आएंगे। ऐसे में शेयर बाजार पर इसका असर पड़ सकता है। यह देखना बेहद महत्वपूर्ण रहेगा कि भारतीय अर्थव्यवस्था किस दिशा में जाती है। हालांकि, निवेशकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाएंगी। इसके लिए सरकार की ओर से कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ावा दिया जा सकता है। कृषि में निवेश को बढ़ाने, सब्सिडी बिल को बढ़ाकर जमीनी स्तर पर लिक्विडिटी को सुधारने और रोजगार एवं खपत बढ़ाने के लिए टैक्स में कटौती की संभावना है।

3 फरवरी का दिन बेहद महत्वपूर्ण

वहीं, भारतीय शेयर बाजार के लिए 3 फरवरी का दिन बेहद खास रहेगा। दरअसल, बजट के बाद सोमवार को बाजार खुलेगा। इसके अलावा कई कंपनियों की तिमाही रिपोर्ट भी आने वाली हैं, जो शेयर बाजार को प्रभावित कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 500 बड़ी कंपनियां अगले हफ्ते अपने तिमाही आंकड़े जारी करेंगी। इनमें टाटा स्टील, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, लार्सन ऐंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया और अडानी एंटरप्राइजेज जैसे बड़े नाम शामिल हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News