आज यानी 31 दिसंबर 2024 साल का अंतिम कारोबारी दिन होने वाला है। वही आज शेयर बाजार में साल का अंतिम आईपीओ ओपन होने जा रहा है। आज इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की आईपीओ की शेयर बाजार में एंट्री होने वाली है। लिस्टिंग से पहले जीएमपी पर इंडो फार्मा इक्विपमेंट लिमिटेड आईपीओ शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल सकता है।
आज का दिन इंडो फार्मा इक्विपमेंट के आईपीओ में निवेश की सोच रहे निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण दिन होने वाला है। हालांकि अब देखना होगा कि निवेशक कंपनी के इस आईपीओ पर कितना भरोसा जताते हैं।
7 जनवरी को बाजार में लिस्ट होगा आईपीओ
बता दें कि इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ आज या 31 दिसंबर को ओपन होगा, जो की 2 जनवरी तक ओपन रहेगा। 2 जनवरी तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकते हैं। वहीं 7 जनवरी को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 86 लाख फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है, जिनकी कुल कीमत 184.90 करोड रुपए है। कंपनी के मौजूदा निवेशक 35 लाख शेयर बेच रहे हैं।
आईपीओ के पैसे का कैसे किया जाएगा इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई क्रेन यूनिट स्थापित करने में कर सकती है। इसके अलावा कर्ज चुकाने, अपनी एनबीएफसी सब्सिडियरी बरोटा फाइनेंस में निवेश और अन्य कामकाज में कर सकती है। जानकारी दे दें कि इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ ग्रे मार्केट पर शानदार रिस्पांस दे रहा है। ग्रे मार्केट पर ₹80 के प्रीमियर के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद 295 रूपए जताई जा रही है, जो की 37.5 फीसदी का रिटर्न दर्शा रहा है।