14 फरवरी का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहेगा। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ ओपन होगा। यह आईपीओ 18 फरवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा। 21 फरवरी को कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले हैं।
ऐसे में अगर आप भी इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो इस खबर में हम आपको इस आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल, कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 858.70 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक 633.70 करोड़ के ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए शेयर बेच रहे हैं, जबकि 225 करोड़ के नए शेयर कंपनी जारी कर रही है।
महत्वपूर्ण तारीखों पर डालें नजर
आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर डाली जाए तो कंपनी का आईपीओ 14 फरवरी को बाजार में ओपन होगा। इसमें निवेशक 5 दिन तक बोली लगा सकेंगे। 18 फरवरी को आईपीओ क्लोज हो जाएगा, जबकि 19 फरवरी को शेयर्स अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उन्हें 20 फरवरी को रिफंड दिया जाएगा। 20 फरवरी को ही डिमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे, वहीं 21 फरवरी को कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
कितना करना होगा निवेश?
अगर आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो, आपको बता दें कि अभी तक क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट द्वारा इस आईपीओ के प्राइस बैंड को तय नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी आज इस प्राइस बैंड का ऐलान कर सकती है, जिसके चलते जल्द ही निवेशकों को जानकारी मिल जाएगी कि शेयरों में न्यूनतम कितना निवेश किया जा सकता है और एक रिटेल निवेशक अधिकतम कितना पैसा लगा सकता है। बता दें कि कंपनी की स्थापना 2001 में हुई थी। यह डिस्ट्रीब्यूशन, जनरेशन, ट्रांसमिशन और ऑटोमेशन सेक्टर में पावर प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन के लिए विशेषज्ञता रखती है।