Stock market today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में एक नई ऊर्जा के साथ शुरुआत हुई है, दरअसल हालहीं में आई IMF की रिपोर्ट में भारत की GDP ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी के साथ ही आज बाजार में रौनक देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार आज शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर्स में तेजी देखि गई। सेंसेक्स में तकरीबन 200 अंक की उछाल दर्ज की गई है। जिसका मुख्य कारण बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे सुधारों के चलते निवेशकों को एक सकारात्मक माहौल मिलना हैं।
बाजार में तेजी का कारण:
जानकारी के अनुसार बाजार में तेजी का कारण हालहीं में आई IMF की रिपोर्ट के साथ साथ सरकार का आने वाला आखिरी बजट भी हो सकता है। जिससे मार्किट में सुधार दिखाई दे रहे है। आंकड़ों के मुताबिक सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की तेजी के साथ 71,400 के स्तर पर कारोबार किया है, जबकि निफ्टी में भी 50 अंक से अधिक की तेजी है।
नोवा एग्रीटेक की चमक:
वहीं दूसरी और नोवा एग्रीटेक का आईपीओ आ जाने के बाद अब मार्केट में नोवा एग्रीटेक का शेयर बाजार में भी अच्छा आरंभ हुआ है। BSE पर 36.58% प्रीमियम के साथ 56 रुपए पर नोवा एग्रीटेक लिस्ट हुआ है और NSE पर ये 34.15% प्रीमियम के साथ 55 रुपए पर लिस्ट हुआ।
आज की तेजी के साथ ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर्स की बढ़ोत्तरी ने बाजार की स्थिति को मजबूती प्रदान की है। नोवा एग्रीटेक के शेयर की लिस्टिंग में दिखाए गए प्रीमियम ने उद्यमिता और निवेशकों को खुशीयां दी हैं।