भारतीय शेयर बाजार में बुधवार यानी 20 नवंबर 2024 को अवकाश रहने वाला है। वीक डे में होने की वजह से यह अवकाश अब लोगों के बीच चर्चा में हैं। लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बिना किसी बड़े त्यौहार के वीक डे में यह अवकाश क्यों लग रहा है। यदि आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते शेयर बाजार में अवकाश होने वाला हैं। ऐसे में शेयर बाजार में कारोबार नहीं किया जाएगा। जबकि गुरूवार से निर्धारित समय पर कारोबार शुरू किया जाएगा।
बता दें कि 20 नवंबर को स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर कारोबार नहीं किया जाएगा। इस अवकाश का ऐलान महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में लिया जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी गई है।
बीएसई और एनएसई के अलावा इन मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार
जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को बीएसई और एनएसई के अलावा करेंसी मार्केट और कमोडिटी एक्सचेंज पर भी कारोबार नहीं किया जाएगा। दरअसल इस दिन झारखंड विधानसभा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव कराया जाएगा। इस दिन लोगों द्वारा वोट डाली जाएगी। हालांकि शेयर बाजार में छुट्टी का कारण यह कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 20 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। ऐसे में मुंबई में स्टॉक एक्सचेंज संचालित होता हैं। जिसके चलते चुनावी दिन होने के कारण इसे बंद रखा जा रहा है।
12 दिन नवंबर में बंद रहेगा शेयर बाजार
वहीं नवंबर के महीने पर नजर डाली जाए तो नवंबर में भारतीय शेयर बाजार में कुल 12 दिन अवकाश रहने वाला है। इसमें महीने के सभी शनिवार और रविवार मिलाने के बाद कई त्यौहार और विशेष छुट्टियां भी शामिल है। दरअसल महीने के शुरुआत में यानी 1 नवंबर को दिवाली के कारण शेयर बाजार में अवकाश रखा गया था। जबकि शुक्रवार 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के कारण भी भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं किया जाएगा। वहीं 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होने के कारण भी बाजार बंद रहने वाला है। इसके चलते इस महीने में कुल 12 अवकाश होने जा रहे हैं। वहीं अवकाश की जानकारी देते हुए एनएसई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया “आगामी बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में ट्रेडिंग अवकाश जारी रखा जाएगा।”