Upcoming IPO: स्टॉक मार्केट में एक ही दिन दो कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने जा रही हैं। Dee Neers Tools Limited और Innokiaz India Limited के आईपीओ की ओपनिंग के लिए 28 अप्रैल की तारीख बताई जा रही है। 3 मई तक निवेशकों को दांव लगाने का मौका दिया जाएगा। आइए एक नजर दोनों ही आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी पर डालें।
डी नीर्स टूल्स लिमिटेड आईपीओ (Dee Neers Tools Limited IPO)
कंपनी की स्थापना साल 1952 में हुई थी। यह इन्डस्ट्रीयल टूल्स का सप्लाइ करता है। स्पैन, रेंचेस, कटर्स, हथौड़ा, स्क्रूड्राइवर, टूल कैबिनेट, ट्रॉली इत्यादि टूल्स का कारोबार करता है। भारत में इसके करीब 250 डिलर्स हैं। कंपनी कल अपना आईपीओ खुलने जा रहा है। कुल 2,276,400 शेयरों को जारी किया है। 22.99 करोड़ रुपये इश्यू साइज़ है। प्राइस बैंड 95 रुपये से लेकर 101 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज़ 1200 शेयर्स हैं। इसकी लिस्टिंग 11 मई को हो सकती है। इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल इश्यू के खर्चों की पूर्ति के लिए होगा। इसके साथ जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी आईपीओ की ओपनिंग हो रही है।
इनोकियाज इंडिया लिमिटेड आईपीओ (Innokiaz India Limited IPO)
ईवेंट मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट गिफ्टिंग, एड्वर्टाइज़िंग और मार्केटिंग सर्विसेज़ प्रोवाइड करने वाली यह कंपनी कल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग खुलने जा रही है। इनोकियाज इंडिया लिमिटेड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही फॉर्मैट में सेवाएं उपलब्ध करता है। आईपीओ के तहत कुल 2,713,600 शेयरों को जारी किया जाएगा। कंपनी इश्यू के जरिए 21.17 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखती है। लॉट साइज़ 1600 शेयर्स है। जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई है। इसकी लिस्टिंग 11 मई को होगी।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता। विशेषज्ञों की सलाह पर ही निवेश करें।)