नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप चार पहिया वाहन लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की खबर है क्योंकि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मई 2022 में अपनी कारों के चुनिंदा वैरिएंट और मॉडल पर नए ऑफर्स और छूट का एलान कर दिया है। हालांकि, ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा के CNG (सीएनजी) वैरिएंट पर कोई ऑफर या छूट नहीं दिया जा रहा है। यहां हम आपको उन मॉडल्स के बारे में बता रहे हैं जिन पर डिस्काउंट मिल रहा है।
>> ऑल्टो 800 पेट्रोल 5-सीटर एंट्री-लेवल हैचबैक पर 8,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। वहीं Alto 800 Petrol के स्टैंडर्ड वैरिएंट पर कोई छूट नहीं दे रही है कंपनी के ऑफर के तहत 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ 21,000 रुपये तक के अधिकतम बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
>> मारुति Celerio पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपबल्ध करा रही है। इस कार पर अधिकतम बेनिफिट्स 33,000 रुपये दिए जा रहे हैं।
>> मारुति एस-प्रेसो पेट्रोल पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है। इस कार पर अधिकतम छूट 28,000 रुपये की मिल रही है।
>> मारुति वैगनआर पेट्रोल के 1.0-लीटर मैनुअल और 1.2-लीटर मैनुअल पर कंपनी छूट दे रही है। 1.0-लीटर वैरिएंट पर 25,000 रुपये और 1.2-लीटर वैरिएंट पर 5,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
>> मारुति Swift के वैरिएंट पर 8,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जिससे कार पर अधिकतम लाभ 21,000 रुपये हो जाती है।
>> मारुति Swift Dzire के 5-सीटर सेडान पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जिससे कार पर मिलने वाली अधिकतम बेनिफिट्स 23,000 रुपये हो जाती है।
>> मारुति सुजुकी ईको पेट्रोल के एम्बुलेंस वैरिएंट को छोड़कर अपनी इस लोकप्रिय वैन को 28,000 रुपये के अधिकतम बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध करा रही है।
>> मारुति ब्रेजा पर 5,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है। इस कार पर अधिकतम 18,000 रुपये के बेनिफ्ट्स मिल रहा है।