Special Savings Account Scheme: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में महिला ग्राहकों के लिए एक खास बचत खाता योजना लॉन्च किया है। इस योजना का नाम “ब्लॉसम वुमेंस सेविंग अकाउंट” है। इसके तहत महिलाओं को कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। साथ ही 7 फीसदी तक का ब्याज भी मिलता है। डेबिट कार्ड पर कैशबैक और खाते पर पुरस्कार जैसी सुविधाएं बैंक उपलब्ध करवाता है।
। इस सेविंग अकाउंट योजना के तहत महिला ग्राहकों को एक स्पेशल और मुफ्त रुपे प्लेटटिनम डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसमें छूट और अन्य स्पेशल सुविधाएं भी उपलब्ध होती है।
इन सुविधाओं का भी मिलता है लाभ
इतना ही नहीं बच्चों के लिए एक बचत आदित्य खाता या बच्चों के लिए एक कॉम्पलिमेंटरी अकाउंट खुलवाने की इजाजत भी होती है। विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड पर अलग-अलग इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाती है। खाते में मासिक ब्याज भुगतान होता है। यदि कोई महिला ग्राहक वाहन के लोन लेना चाहती है, तो उन्हें किसी प्रकार के प्रोसेसिंग भरने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि यह सुविधा कुछ गिने-चुने शहरों में लागू किया गया है।
इतना होना चाहिए मंथली बैंक बैलेंस
उपलब्धता और जरूरत के हिसाब से बैंक द्वारा डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा का लाभ भी महिला ग्राहकों द्वारा उठाया जा सकता है। अलग-अलग प्रकार वाउचर भी मिलते रहते हैं। हालांकि अकाउंट में मंथली बैलेंस का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। खाते में न्यूनतम राशि 10000 रुपये तक होना अनिवार्य होता है।