Thu, Dec 25, 2025

इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानें कितना होगा फायदा

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानें कितना होगा फायदा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और एक्सेस बैंक (Axis Bank) के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स डिपॉजिट (FD Rates) की ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। ब्याज की नई दरें 30 मार्च 2022 से प्रभावशील होंगी।

यह भी पढ़े.. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, कई डिप्टी डायरेक्टर बदले, देखें लिस्ट

दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने 1 से 10 साल तक की अवधि के लिए अपने सावधि जमा ब्याज दर (Fixed Deposits Interest Rate) को 5 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाया है, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक 1 वर्ष से 389 दिन और 390 दिनों से लेकर 15 महीने से कम अवधि पर 4.20% ब्याज मिलेगा जो पहले 4.15% था। ये दरें 2 करोड़ रुपये तक के सिंगल डिपॉजिट, लेकिन 5 करोड़ से कम के लिए बढ़ाई गई हैं।

इसके अलावा बैंक 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि के लिए 4.25% की दर दे रहा है,जो पहले 4.20% था, वही 18 महीने से 2 साल तक की अवधि पर अब 4.30% की बजाय 4.35% कर दिया गया है।अब जमाकर्ता 2 साल 1 दिन से 3 साल की अवधि पर 4.55% की दर से कमा सकते हैं और पिछले 4.6 फीसदी से 3 साल से 10 साल तक की अवधि पर 4.65% की दर दी जा रही है।

यह भी पढ़े.. इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 8% की बढ़ोतरी, अप्रैल से बढ़कर आएगी सैलरी

वही 2 साल से लेकर 3 साल की 2 करोड़ की एफडी पर 4.55 प्रतिशत, 3 साल से 5 साल की एफडी पर 4.65 प्रतिशत. 5 साल से 10 साल के बीच एफडी पर 4.65 प्रतिशत ब्याज दर बैंक ग्राहकों को मिलेगा हालांकि1 साल की कम की अवधि के FD ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है। बैंक 7 से 29 दिन की 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ की अवधि पर 2.50 % ब्याज दर, 30 से 45 दिन की एफडी पर 2.75 % ब्याज, 46 से 90 दिनों तक 3%, 91 से 120 दिनों तक 3.35%, 121 से 150 दिन तक 3.35 प्रतिशत, 151 दिन से लेकर 184 दिन तक 3.35%, 185 दिन से लेकर 210 दिनों तक 3.60 %, 211 दिन से लेकर 270 दिनों तक 3.60 % ब्याज दर मिलता है।