Banking Updates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट में वृद्धि करने के बाद कई बैंकों ने कार, होम और अन्य प्रकार के कर्ज को महंगा कर दिया है। साथ ही जनता ईएमआई के बढ़ते बोझ भी परेशान हो चुकी है। इसी बीच ग्राहकों को राहत देते हुए कई बैंकों के एफडी और सेविंग्स अकाउंट (Savings Account Interest Rate) पर ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिस लिस्ट में अब देश के प्राइवेट सेक्टर का प्रमुख बैंक “DCB Bank” भी शामिल है। इंटरेस्ट रेट में इजाफा करने की घोषणा बैंक ने कर दी है। एक तरफ भारत के अधिकतम बैंकों 4 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक तक का ब्याज दे रहा हैं, वहीं डीसीबी बैंक 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रहा है।
बैंक ग्राहकों को 7.25 फीसदी का ब्याज बचत खाते पर दे रहा है। 1 लाख रुपये तक की राशि पर 2.25 फीसदी और 1-2 लाख रुपये की राशि पर 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये की राशि पर 5 फीसदी और 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की राशि पर 6 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है।
इसके अलावा 10 लाख रुपये लेकर 50 लाख रुपये तक की राशि के लिए नई दरें 7 फीसदी है। 50 लाख रुपये से 2 करोड़ ररुपये की राशि पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। बता दें कि तिमाही के आधार पर इंटरेस्ट का भुगतान बैंक द्वारा किया जाएगा। नई दरें 14 फरवरी से ही लागू हो चुकी है।