Sun, Dec 28, 2025

प्राइवेट बैंक की खास FD स्कीम, 300 दिन के टेन्योर पर मिलेगा 7.55% ब्याज, 31 मार्च तक उठायें लाभ 

Published:
इस खास एफडी स्कीम में 5 टेन्योर ऑप्शन मिलते हैं। अधिकतम ब्याज 7.90% है। इसकी डेडलाइन बैंक ने आगे बढ़ा दी है। आइए जानें कितने दिन पर कितना रिटर्न मिल रहा है
प्राइवेट बैंक की खास FD स्कीम, 300 दिन के टेन्योर पर मिलेगा 7.55% ब्याज, 31 मार्च तक उठायें लाभ 

Bank FD Scheme: प्राइवेट सेक्टर के आईडीबीआई बैंक ने अपने उत्सव एफडी स्कीम की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। अब ग्राहक इसका लाभ 31 मार्च 2025 तक उठा सकते हैं। इस योजना में सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। पिछले महीने ही इसमें 555 दिन का टेन्योर जोड़ा गया था, जो 15 फरवरी 2025 तक वैध है।

इस स्कीम के तहत 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन के अलग-अलग टेन्योर का विकल्प ग्राहकों को बैंक दे रहा है। सभी पर 7% से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। जरूरत के हिसाब से निवेशक किसी भी टेन्योर को चुन सकते हैं। हालांकि 300 दिन का टेन्योर एनआरआई डिपॉजिट पर लागू नहीं होत। प्रीमेच्योर विड्रोल भी बैंक ऑफर कर रहा है।  इसमें 3 करोड़ रुपये से कम की राशि जमा की जा सकती है।

कितना मिल रहा ब्याज? (IDBI Utsav FD)

  • 300 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
  • 375 दिन के एफडी के लिए सामान्य नागरिकों को 7.25% और नागरिकों को 7.75% ब्याज मिल रहा है।
  • 400 दिन के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.35% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% इंटरेस्ट बैंक ऑफर कर रहा है।
  • 700 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.20% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.70% ब्याज मिल रहा है।
  • 555 दिन के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।

रेगुलर एफडी के लिए ब्याज दरें (Fixed Deposit)

  • 7 से 30 दिन- 3%
  • 31 से 45 दिन- 3.25%
  • 46 से 60 दिन- 4.50%
  • 61 से 90 दिन- 4.75%
  • 91 से दिन से लेकर 6 महीने तक- 5.50%
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 270 दिन तक- 6%
  • 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.25%
  • 1 साल से लेकर 2 साल तक- 6.80%
  • 2 साल से अधिक और 3 साल से कम- 7%
  • 3 साल से लेकर 5 साल तक- 6.50%
  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.25%
  • 10 साल से अधिक और 20 साल तक- 4.80%
  • 5 साल टैक्स सेविंग्स एफडी- 6.50%