प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खाते (Savings Account) के ब्याज दरों में बदलाव किया है। सेविंग्स अकाउंट के इन्टरेस्ट रेट में 50 बीपीएस की कटौती की है। 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की जमाराशि के लिए नए 17 फरवरी 2025 से प्रभावी हो चुके हैं।
आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती की है। वर्तमान में दरें 6.25% है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फैसले के बाद कई बैंकों फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग्स अकाउंट के ब्याज दरों में संशोधन करना भी शुरू कर दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने पहले आरबीएल ने भी बचत खातों के ब्याज दरों में बदलाव किया था।

कितना मिल रहा ब्याज?
5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर बैंक 3% सलाना ब्याज ऑफर कर रहा है। 5 लाख से अधिक और 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर भी बैंक 3% सलाना इन्टरेस्ट रेट मिल रहा है। वहीं 50 लाख रुपये से अधिक की रकम पर 3.5% ब्याज मिल रहा है। दरें डॉमेस्टिक और नॉन रेज़िडन्ट दोनों ग्राहकों के लिए प्रभावी हैं।
कितना है फ्लोटिंग इन्टरेस्ट रेट?
- 50 लाख रुपये तक- 3%
- 50 लाख रुपये से अधिक और 50 करोड़ रुपये तक- 3.5%
- 50 करोड़ रुपये से अधिक और 600 करोड़ रुपये तक- MIBOR+5.2 बीपीएस
- 600 करोड़ रुपये से लेकर 1000 करोड़ रुपये- MIBOR+50 बीपीएस
- 1000 करोड़ रुपये से अधिक- MIBOR+70 बीपीएस
एफडी पर बैंक दे रहा कितना रिटर्न?
बैंक ने जून 2024 में एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश करने पर 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 2.75% से लेकर 7.40% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से लेकर 7.90% इन्टरेस्ट मिल रहा है।