आरबीआई एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट में कटौती की घोषणा की गई है। जिसके बाद बैंकों ने लोन और एफडी के ब्याज दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया है। एचडीएससी बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए एनसीएलआर बढ़ा दिया है। वहीं अब प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक ने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों (Savings Account Interest Rates) में संशोधन किया है। बचत जमा खातों के लिए नए इंटरेस्ट रेट 15 फरवरी 2025 से प्रभावी होंगे।
बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक एक साल रुपये से कम के लिए ब्याज दरों में कटौती की गई है। अब 5 लाख रुपये तक की जमाराशि पर भी कम ब्याज मिलेगा। वहीं 10 लाख से लेकर 25 लख रुपए की राशि पर अधिक ब्याज मिलेगा। 50 करोड़ रुपये से लेकर 75 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए अब ग्राहकों को 0.75% अधिक ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।

सेविंग अकाउंट के लिए नए इंटरेस्ट रेट
- 1 लाख रुपये तक- 3.25%
- 5 लाख से अधिक और 10 लाख तक- 5.50%
- 10 लाख से अधिक और 25 लाख तक- 650%
- 25 लाख से अधिक और 3 करोड़ रुपये तक – 7.50%
- 3 करोड़ रुपये से अधिक और 7.5 करोड़ रुपये तक- 6.50%
- 7.5 करोड़ रुपये से अधिक और 50 करोड रुपये तक- 6.25%
- 50 करोड़ रुपये से अधिक और 75 करोड़ रुपये तक-6%
- 75 करोड़ रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये तक- 6%
- 100 रुपये से अधिक और 125 करोड़ रुपये तक- 6%
- 125 करोड़ रुपये से अधिक और 200 करोड़ रुपये तक- 6%
- 200 करोड़ रुपये से अधिक और 400 करोड़ रुपये तक- 6%
- 400 करोड़ रूपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये तक- 6%
- 500 करोड़ रुपये से अधिक- MIBOR**+100 बीपीएस
एफडी पर भी बैंक दे रहा बेहतर रिटर्न
आरबीएल बैंक ने दिसंबर 2024 में फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया था। वर्तमान में सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 120 महीने के टेन्योर पर कम से कम 3.5% और अधिकतम 8% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों 0.50% एक्स्ट्रा इंटरेस्ट भी ऑफर कर रहा है।