शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक शानदार खबर है। दरअसल आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने अपने निवेशकों का पैसा एक ही दिन में डबल कर दिया है। यानी कंपनी ने निवेशकों को 99% से ऊपर का मुनाफा दिया है। इस कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 6 दिसंबर को लिस्ट हुआ था।
6 दिसंबर को हुई लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर ने बड़ा मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है। दरअसल इस कंपनी का नाम Ganesh Infraworld लिमिटेड है। चलिए जानते हैं इस स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी। कैसे इसने अपने निवेश को इतना बड़ा रिटर्न दिया है।
निवेशकों को कंपनी ने 99.45 से फीसदी का रिटर्न दिया
दरअसल 6 दिसंबर को Ganesh Infraworld लिमिटेड का आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ था। जिसमें निवेशकों ने जमकर निवेश किया था। वहीं जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे उन्होंने एक ही दिन में मुनाफा कमा लिया। निवेशकों को कंपनी ने 99.45 से फीसदी का रिटर्न दिया है। दरअसल शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 81,036.22 पर खुला था। पूरे दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि दिन के अंत तक यह हल्का नीचे आया था। लेकिन इस दौरान Ganesh Infraworld की लिस्टिंग में शानदार प्रॉफिट देखने को मिला।
6 दिसंबर को बाजार में लिस्ट हुआ था Ganesh Infraworld
Ganesh Infraworld का यह शेयर 6 दिसंबर को बाजार में लिस्ट हुआ था। निवेशकों के लिए इसे 29 नवंबर को खोला गया था। वहीं निवेशक इसमें तीन दिसंबर तक बोली लगा सकते थे। इस दौरान कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला था। दरअसल रियल कैटेगरी में यह आईपीओ 2.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि NII कैटेगरी में इसे 1.24% सब्सक्राइबर्स मिले। जबकि पहले दिन इस शेयर को 1.48% से गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी द्वारा 98.6 परसेंट फ्रेश शेयर इश्यू किए गए थे।