भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। यह सप्ताह विदेशी निवेशकों के लिए भी खास होगा। दरअसल, आने वाले सप्ताह में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा। ऐसे में दुनिया भर की नजरें इस बड़े आयोजन पर टिकी हैं। इसके साथ ही, इस इवेंट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा सकता है।
बीते सप्ताह की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। बीते सप्ताह निवेशकों ने बड़ा मुनाफा कमाया। हालांकि, गिरावट का माहौल भी देखा गया, लेकिन तेजी का दौर भी रहा।
इन इवेंट का पड़ेगा असर
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 23,203 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 17,619 के स्तर पर बंद हुआ। अब सभी की नजरें आने वाले सप्ताह के कारोबार पर टिकी हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो सोमवार के कारोबार में निवेशकों को सतर्क रहना होगा। घरेलू और वैश्विक कारकों का निवेशकों की रणनीति पर असर पड़ सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स को एक विशेषज्ञ ने बताया कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह है, जिस पर सभी निवेशकों की नजरें हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है। निफ्टी के लिए 22,700 का स्तर बेहद खास रहेगा। अगर निफ्टी 22,900 के ऊपर जाता है, तो बाजार में मजबूती देखी जा सकती है।
इन इवेंट पर रहेगी सभी की नजरे
बता दें कि 23 जनवरी को साप्ताहिक निफ्टी एक्सपायरी रहेगी। वहीं, 24 जनवरी को एसबीआई मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई का डेटा भी जारी होगा। ऐसे में ये दोनों दिन बेहद खास रहेंगे। इससे पहले, 21 जनवरी को ब्रिटेन का रोजगार डेटा जारी होने वाला है। जबकि 23 जनवरी को यूरोजोन उपभोक्ता विश्वास और 24 जनवरी को मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई का डेटा आएगा। इस प्रकार, आने वाला सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। निवेशकों की नजरें इन इवेंट्स पर टिकी हुई हैं।