डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन लिमिटेड के आईपीओ का आज अंतिम दिन है। यह आईपीओ 22 जनवरी को निवेशकों के लिए ओपन किया गया था और इसमें 25 जनवरी यानी आज तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। पिछले दो दिन में सब्सक्रिप्शन पर नजर डाली जाए तो इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ 65.29 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
बता दें कि आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में अब तक 51.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में इसे 4.86 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब तक सबसे ज्यादा 177.53 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।
जानिए आईपीओ की महत्वपूर्ण तारिख
आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर डालें तो यह आईपीओ 22 जनवरी को शुरू हुआ था। इस आईपीओ में निवेशक 25 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। 27 जनवरी को निवेशकों को शेयर्स अलॉट किए जाएंगे। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट नहीं हुए हैं, उन्हें 28 जनवरी को रिफंड दिया जाएगा। 28 जनवरी को ही डिमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, 29 जनवरी को कंपनी के शेयर्स मार्केट में लिस्ट होंगे। ऐसे में यदि आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 25 जनवरी यानी आज तक का समय है।
कितना करना होगा निवेश?
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 220.50 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 279 से 294 रुपए तय किया है। यदि आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसमें न्यूनतम 14,700 रुपए का निवेश करना होगा। आपको एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसमें 50 शेयर्स शामिल हैं। जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। यदि आप अपर प्राइस बैंड से देखें तो इस आईपीओ में 1,91,100 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।