भारत में लॉन्च हुई टोयोटा मिराई कार, जानें फीचर्स

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारत में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल (Hydrogen based Fuel Cell Electric car) से चलने वाली देश की पहली ऑल-हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार मिराई (Toyota Mirai) को लॉन्च कर दिया है इस कार को टोयोटा और किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने मिलकर तैयार किया है यह कार बेहद ही यूनिक टेक्नोलॉजी बेस्ड कार है यह कार दुनिया की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है और यह शुद्ध हाइड्रोजन से पैदा होने वाली बिजली से चलता है।

यह भी पढ़े…MP News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, किसानों के लिए यह बड़ी मांग

हम आपको बता दें कि टोयोटा ने इस कार को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) के साथ मिलकर तैयार किया गया है इसे एक वास्तविक शून्य-उत्सर्जन वाहन भी माना जाता है, क्योंकि कार टेलपाइप से सिर्फ पानी का उत्सर्जन करती है इसमें तीन हाइड्रोजन सिलिंडर लगाए गए हैं कार के अन्दर सिलिंडर इस तरह से प्लेस किए गए हैं कि सेफ्टी को लेकर कोई समस्या न आए, यह बुलेट प्रूफ सिलिंडर है जिससे कोई डैमेज नहीं होगा, कार सेफ्टी के मामले में पूरी तरह सेफ है, कार में सेंसर्स लगे हैं जो किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर पूरे सिस्टम को बंद कर देते हैं।

यह भी पढ़े…IPL 2022: BCCI ने बायो-बबल का नियम को लेकर की सूचना जारी, नियम तोड़ने पर 1 करोड़ तक का फाइन

दरअसल, इस कार में ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है, जिससे यह कार चलती है इस कार के पिछले भाग में 1.4 किलोवाट की बैटरी लगाई गई है बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ी के मुकाबले यह बैटरी 30 गुना कम है, इस कार में सिर्फ पांच मिनट में ईंधन भरा जा सकता है, यह कार एक बार फुल टैंक ईंधन भरने पर 646 किमी तक की दूरी तय कर सकती है, एक सिलिंडर में 5.6 किलोग्राम हाइड्रोजन भरी जाती है।

यह भी पढ़े…Indigo Airlines में फ्रेशर्स के लिए निकली भर्ती, जाने पात्रता और अन्य डिटेल्स..

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मिराई हाइड्रोजन आधारित एडवांस्ड फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए पायलट परियोजना लॉन्च की है। गडकरी ने भी हाल ही में कहा था कि वह टोयोटा मिराई का इस्तेमाल खुद शुरू करेंगे, जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) वाहन के लिए हाइड्रोजन की आपूर्ति करेगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News