पब्लिक सेक्टर के इंडिया बैंक ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) लॉन्च की है। इनपर रेगुलर एफडी के तुलना में बेहतर रिटर्न मिल रहा है। निवेशक 3 करोड़ रुपये से कम का इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। योजनाओं का नाम “इंड सिक्योर” और “इंड ग्रीन” है। 30 सितंबर इनकी डेडलाइन तय की गई है। बता दें कि बैंक ने अपनी दो स्कीम (इंड सुपर 400 डे और इंड सुप्रीम 300 डे) भी बंद कर दी है।
इंड सिक्योर स्कीम की अवधि 444 दिन है। वहीं इंड ग्रीन डिपॉजिट का टेन्योर 555 दिन है। दोनों ही स्कीम में ग्राहक कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। कॉलेबल ऑप्शन मिलता है। मतलब मैच्योरिटी से पहले भी पैसों की निकासी कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज भी बैंक ऑफर कर रहा है।
मिल रहा कितना रिटर्न?
इंड सिक्योर स्कीम को यदि कोई सामान्य नागरिक खरीदता है तो उसे सलाना 7.15% ब्याज बैंक देगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90% रिटर्न मिल रहा है। वहीं इंड ग्रीन डिपॉजिट प्रोडक्ट के तहत 555 दिन के निवेश पर सामान्य नागरिकों को 6.80%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.55% इंटरेस्ट मिल रहा है। वहीं रेगुलर एफडी पर 7 दिन से लेकर 5 साल से अधिक के टेन्योर पर कम से कम 2.80% और अधिकतम 7.10% तक ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट जान लें ‘
- 7 से 14 दिन- 2.80%
- 15 से 29 दिन- 2.80%
- 30 से 45 दिन- 3%
- 46 से 90 दिन- 3.25%
- 91 से 120 दिन- 3.50%
- 121 दिन से 180 दिन- 3.85%
- 181 दिन से लेकर 9 महीने से कम- 4.50%
- 9 महीने से लेकर 1 साल से कम- 4.75%
- 1 साल- 6.10%
- 444 दिन- 7.15%
- 555 दिन- 6.80%
- एक साल से अधिक और 2 साल से कम- 7.10%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.70%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.25%
- 5 साल- 6.25%
- 5 साल से अधिक- 6.10%





