आज भारतीय शेयर बाजार में साल के अंतिम आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। हालांकि शेयर बाजार का आज का कारोबार लाल निशान में नजर आ रहा था, लेकिन यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ शानदार लिस्टिंग देकर गया है। इस आईपीओ में 86 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला, जिसके चलते यह 785 रुपए के शेयर प्राइस के मुकाबले 1460 रुपए पर लिस्ट हुआ है। यह लिस्टिंग बेहद शानदार रही है। इसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
वहीं इस लिस्टिंग के बाद भी यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है, जिसके चलते इस कंपनी का शेयर 1485 रुपए तक जा पहुंचा और अपने निवेशकों को उसने 90 फ़ीसदी का शानदार मुनाफा दिया है।
अपने निवेशकों को कंपनी ने दिया शानदार रिटर्न
दरअसल यूनिमेक एरोस्पेस का आईपीओ 23 दिसंबर को निवेशकों के लिए खोला गया था, जिसमें 26 दिसंबर तक निवेशक बोली लगा सकते थे। 27 दिसंबर को निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए थे। वहीं अब 31 दिसंबर को इस कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए कुल 500 करोड रुपए जुटाए हैं। वहीं इस आईपीओ का प्राइस बैंड 745 से 785 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने ढाई सौ करोड रुपए के नए शेयर जारी किए हैं, जबकि ढाई सौ करोड़ के शेयर ऑफर फॉर शेर सेल के जरिए बेचे हैं। अंतिम दिन तक यह आईपीओ को 184 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।
31 दिसंबर को कंपनी का शेयर हुआ लिस्ट
वहीं 31 दिसंबर को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुआ। दरअसल बीएसई पर शेयर 1491 पर लिस्ट हुआ है, जबकि NSE पर यह शेयर 1460 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। शेयर में फिलहाल 73.90 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। बाजार में कंपनी का शेयर 1365 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखा है। कंपनी एक शेयर ने कारोबार के दौरान 1400 के स्तर को छू लिया था, लेकिन अब यह शेयर नीचे आ गया है। वहीं कंपनी के मार्केट कैप के ऊपर नजर डाली जाए तो अब इस लिस्टिंग के साथ ही कंपनी 7000 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी बन चुकी है।