MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Union Bank Q1 Results:यूनियन बैंक का शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर 4,116 करोड़ रुपये पहुंचा

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Union Bank Q1 Results:यूनियन बैंक का शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर 4,116 करोड़ रुपये पहुंचा

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में बैंक को 12% ज्यादा शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 4,116 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,679 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को यह जानकारी शनिवार को दी।

शुद्ध ब्याज आय में गिरावट, लेकिन कुल आय में बढ़ोतरी

बैंक की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर 31,791 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 30,874 करोड़ रुपये थी। हालांकि, शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह घटकर 9,113 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 9,412 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक की कुल ब्याज से कमाई बढ़कर 27,296 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 26,364 करोड़ रुपये थी।

NPA में बड़ी राहत, प्रावधान भी घटे

बैंक के शुद्ध NPA (Net Non-Performing Assets) में बड़ी गिरावट आई है। यह घटकर 0.62% रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 0.90% था। इससे बैंक को खराब ऋणों के लिए किए जाने वाले प्रावधान में भी राहत मिली है। इस तिमाही में यह घटकर 1,153 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 1,651 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, प्रावधान कवरेज अनुपात (Provision Coverage Ratio) बढ़कर 94.65% हो गया है, जो पिछले साल 93.49% था। यह दिखाता है कि बैंक की खराब कर्ज से निपटने की क्षमता मजबूत हुई है।

परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार, कुल कर्ज में बढ़ोतरी

बैंक की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सकल NPA (Gross NPA) घटकर 3.52% रह गया है, जो पिछले साल 4.54% था। इसी दौरान, बैंक का कुल कर्ज 6.83% बढ़कर 9,74,489 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,12,214 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 1.06% से बढ़कर 1.11% हो गया है और पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) भी 17.02% से बढ़कर 18.3% हो गया है, जो बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।