Upcoming IPO: मोटी कमाई करने का सुनहरा मौका, अगले हफ्ते खुलेंगे 4 बड़ी कंपनियों के आईपीओ, पढ़ें पूरी खबर

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इस हफ्ते कई बड़ी कंपनी के आईपीओ खुलने (Upcoming IPO) जा रहे हैं। यदि आप भी आईपीओ में निवेश करके मोटी रकम कमाना चाहते हैं, तो नवंबर का दूसरा हफ्ता आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस सप्ताह बिकाजी आईपीओ काफी सुर्खियों में रहा। लेकिन अगले हफ्ते भी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस समेत कई कंपनियां अपने आईपीओ खोलने जा रही हैं, निवेशक् अगले हफ्ते से इसमें इन्वेस्ट भी कर पाएंगे। ये चारों कंपनियां कुल 5,000 करोड़ से ऊपर की पूंजी कलेक्ट करने की क्षमता रखती है। आइए जानें इन कंपनियों के आईपीओ और उनके प्राइस बैंड की डीटेल।

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस आईपीओ

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस आईपीओ (Five Star Business Finance IPO) का आईपीओ 9 नवंबर को खुल रहा है और यह 11 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ को 3 दिनों के लिए ऑफर फॉर सेल के तौर पर पेश करेगी। एंकर निवेशक 7 नवंबर तक सब्स्क्रिप्शन कर सकते हैं। इसकी लिस्टिंग 21 नंबर को होने वाली है। आईपीओ का प्राइस बंद 450-474 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, कंपनी 1960 करोड़ रुपये का टारगेट रखती है।

यह भी पढ़ें…KGF 2 का गाना इस्तेमाल करना कांग्रेस को पड़ा भारी, Rahul Gandhi सहित 2 नेताओं पर केस दर्ज

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज़ आईपीओ

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज़ (INOX Green Energy Services) अपना आईपीओ अगले हफ्ते 11 नवंबर को खोलने जा रही है। यह एक विंड पॉवर ऑपरेशन और मेंटेनेन्स देखने वाली कंपनी है। आईपीओ 15 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी 370 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल निवेशकों को देगी। सात ही कंपनी 740 करोड़ रुपये कलेक्ट करने का टारगेट रखती है। हालांकि अब तक प्राइस बैंड जारी नहीं किया गया है।

Archean Chemical आईपीओ

Archean Chemical इंडस्ट्री भी अपना आईपीओ 9 नवंबर को खोलने जा रही है। आईपीओ 11 नवंबर को बंद हो जाएगा। यह एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एंकर निवेशकों के लिए 7 नवंबर को आईपीओ की बुकिंग शुरू होगी। वहीं इसकी लिस्टिंग 21 नवंबर को होगी। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,492 करोड़ रुपये कलेक्ट करने का टारगेट रखती है। 805 करोड़ का फ्रेश इश्यू किया जाएगा। साथ ही 1.61 करोड़ रुपये का इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए उपलब्ध होगा । आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शरीर तय किया गया है।

यह भी पढ़ें…जल्द लॉन्च होंगे Vivo के तीन धाकड़ स्मार्टफोन, Vivo V27 Pro भी लिस्ट में शामिल, जानें लॉन्च का समय और फीचर्स

Kaynes टेक्नोलॉजी आईपीओ

Kaynes टेक्नोलॉजी अपना आईपीओ अगले हफ्ते लाने जा रही है। 10 नवंबर को आईपीओ खुल रहा है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 857 करोड़ रुपये कलेक्ट करने का टारगेट रखती है। साथ ही 14 नवंबर को आईपीओ बंद हो जाएगा। आईपीओ 7,200,000 इक्विटी के साथ 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू कर सकता है। इसका प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय की गई है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी योजना में निवेश करने की सलाह नहीं देता है। कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News