Mon, Dec 29, 2025

Upcoming IPO: आ रहा है इन 2 कंपनियों का आईपीओ, सेबी ने दिखाई हरी झंडी, यहाँ जानें डिटेल्स

Published:
Last Updated:
Upcoming IPO: आ रहा है इन 2 कंपनियों का आईपीओ, सेबी ने दिखाई हरी झंडी, यहाँ जानें डिटेल्स

Upcoming IPO: यदि आप भी ग्रे मार्केट में रुचि रखते हैं और इसमें निवेश करने की इच्छा रखते हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम आ सकती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने दो कंपनियों को अपना खुद का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों के नाम बालाजी सोल्यूशंस और एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स है। इनके द्वारा पिछले साल ही सेबी के पास दस्तावेज जमा करवाए गए थे। 23 जनवरी को ऑब्ज़र्वैशन लेटर प्राप्त हो चुका है। बहुत जल्द इसकी एंट्री मार्केट में होने वाली है। आइए दोनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानें-

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers)

यह कंपनी वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन्स प्रवाइड करने का काम करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करने की तैयारी में है। वहीं इसके लिए ऑफर फॉर सेल की पेशकश नहीं की जाएगी। आईपीओ से जमा हुई राशि का इस्तेमाल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

बालाजी सोल्यूशंस (Balaji Solutions)

यह आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एक्सेसरिज फर्म है, जो बहुत जल्द अपना आईपीओ ला सकता है। कंपनी करीब 120 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों को जारी करेगा। साथ ही 75 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए पेश किये जाएंगे। इसके प्रोमोटर्स राजेन्द्र सेकसरिया और राजेन्द्र सेकसरिया HUF हैं। ऑफरिंग के जुटाई गई राशि में से 86.60 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी द्वारा किया जाएगा।