Upcoming IPO: अगले सप्ताह ग्रे मार्केट में दो कंपनियों का आईपीओ खुलने जा रहा है। Quicktouch Technologies Limited और Retina Paints Limited अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ओपन करेंगे। यदि आप भी ग्रेन मार्केट में निवेश करके मुनाफा कमाने की इच्छा रखते हैं। तो यह खबर आपके काम आ सकती है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें।
क्विकटच टेक्नोलॉजिस लिमिटेड आईपीओ
यह एक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रहा है। कंपनी सॉफ्टवेयर आईटी सोल्यूशन, कंसल्टिंग सर्विसेज़, आईटी प्रोडक्ट्स, सॉफ्टवेयर कमर्शियल ट्रेनिंग और वेब डिज़ाइनिंग के कारोबार करती है। इश्यू की ओपनिंग 18 अप्रैल को होगी। निवेशक 21 अप्रैल तक दांव लगा पाएंगे। ऑफरिंग का प्राइस बैंड 61 रुपये प्रति शेयर है। कुल 1,530,000 शेयरों को जारी किया जाएगा। कंपनी 9.33 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखती है। इसकी लिस्टिंग 2 मई को हो सकती है।
रेटिना पेंट्स लिमिटेड आईपीओ
यह कंपनी डिस्टेम्पर, वॉल केयर प्रोडक्ट्स, प्राइमर इत्यादि पेंट्स का उत्पादन और कारोबार करती है। 11.10 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ कंपनी कुल 3,700,000 शेयरों को जारी करेगी। आईपीओ की ओपनिंग 19 अप्रैल को होगी। निवेशक 24 अप्रैल तक दांव लगा पाएंगे। इन्वेस्टर्स 1 लॉट की बोली लगा पाएंगे, प्रत्येक लॉट में 4000 शेयरों को शामिल किया गया है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 30 रुपये प्रति शेयर है। इसकी लिस्टिंग 3 मई को हो सकती है। ‘
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी आईपीओ या शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)