Upcoming IPO In May: अगले सप्ताह खुलेगा इन 2 कंपनियों का आईपीओ, निवेशकों को मिलेगा दांव खेलने का मौका
मई में अगले सप्ताह रेमस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और कृष्का स्ट्रैपिंग सोल्यूशन लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रहे हैं। आइए आईपीओ के प्राइस बैंड, इश्यू साइज़ और फेस वैल्यू से जुड़ी जानकारी पर एक नजर डालें।
Upcoming IPO In May: मई में अब तक दो नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट और ऑरो इंपेक्ष एंड केमिकल्स लिमिटेड के आईपीओ खुले हैं। अगले सप्ताह दो अन्य कंपनियां भी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लेकर आ रही हैं। इस लिस्ट में रेमस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और कृष्का स्ट्रैपिंग सोल्यूशन लिमिटेड शामिल हैं। दोनों ही आईपीओ एक दिन क्लॉज होंगे, वहीं ओपनिंग की तारीख अलग है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें-
रेमस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड
Remus Pharmaceuticals Limited अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है। कंपनी वर्ष 2015 से फार्मास्यूटिकल्स ड्रग्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य कर रही है। कंपनी इश्यू के जरिए 47.69 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखती है, जिसके लिए 388,000 शेयरों को फ्रेश इश्यू के तौर पर जारी किया जाएगा। लॉट साइज़ 100 शेयर्स है। फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है और प्राइस बैंड 1150 रुपये से लेकर 1229 रुपये प्रति शेयर हैं। आईपीओ 17 मई, 2023 को खुलेगा, वहीं इसकी क्लोजिंग 19 मई को होगी।
संबंधित खबरें -
कृष्का स्ट्रैपिंग सोल्यूशन लिमिटेड
Krishca Strapping Solutions Limited अपना आईपीओ 16 मई को खोलने जा रहा है, जो 19 मई, 2023 को बंद होगा। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 2000 शेयर्स हैं। इसकी प्राइस बैंड 51 रुपये से लेकर 54 रुपये प्रति शेयर है। 17.93 करोड़ रुपये फंड जुटाने के लक्ष्य के साथ कंपनी कुल 3.320, 000 शेयरों को जारी करने जा रही है। जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नई स्ट्रैपिंग लाइन के सेटअप, कर्ज भुगतान, इश्यू के खर्चों के भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट खर्चों के भुगतान के लिए किया जाएगा। यह कंपनी वर्ष 2017 से स्ट्रैपिंग टूल्स और स्ट्रैपिंग सील का उत्पादन और व्होलसेल का कारोबार कर रही है।
(Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट या आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)