Upcoming IPO: यदि आप भी निवेश करने के लिए सही इनिशियल पब्लिक सर्विस की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। सेबी ने दो कंपनियों को अपना आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। बहुत जल्द इनकी एंट्री मार्केट में हो सकती है। इन कंपनियों के नाम एवलॉन टेक्नोलॉजीज और उदयशिवकुमार इंफ्रा है। सोमवार को सेबी ने इस बात की जानकारी दी है। और कहा कि दोनों ही कंपनियों ने पिछले साल ही अपने दस्तावेज जमा करवाए थे। जिसके बाद सेबी ने 16 जनवरी को कंपनियों के लिए निष्कर्ष जारी किया, जो बहुत अनिवार्य स्टेप होता है। आइए इनके बारें में विस्तार से जानते हैं।
एवलॉन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ
Avalon Technologies के आईपीओ को सेबी ने हरी झंडी दिखा दी है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है, जो समान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए रकम जुटाने की तैयारी में है। कंपनी 400 करोड़ रुपये तक के शेयर्स जारी सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक 625 करोड़ रुपये शेयरहोल्डर्स और प्रोमोटर्स द्वारा ओएफएस के लिए पेश किये जाएंगे।
उदयशिवकुमार इंफ्रा का आईपीओ
Udayshivakumar Infra एक निर्माण कंपनी है। जिसने समान्य कॉर्पोरेट कार्यों के रकम जुटाने के लिए पिछले साल सेबी के पास आईपीओ के दस्तावेज जमा करवाए थे। कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के नए शेयर्स जारी कर सकती है। जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी के डेवलपमेंट और इनकम को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसक लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हो सकती है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट, योजना और आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।