UPI Based ATM: यदि आपको भी चेंज की समस्या होती है तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। बहुत जल्द देश भर में यूपीआई आधारित एटीएम देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खास सुविधा को शुरू करने का विचार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ) कर रहा है। इससे आमजन को छोटे नोट यानि चेंज की समस्या से राहत मिलेगी। दरअसल, सरकार के पास छोटे नोटों की उपलब्ध ना होने पर कई शिकायते दर्ज की गई है। इसलिए छोटे नोटों की संख्या में वृद्धि करने के लिए सेंट्रल बैंक इस योजना पर विचार कर सकता है। हाल ही हुई बैठक ऐसे सुझाव सामने आए हैं।
जारी होगी गाइडलाइन
आरबीआई इस योजना पर विचार कर सकता है। इस बात की कोई जानकारी हमारे पास नहीं है कि कब से हम सुविधा शुरू होगी। यह भी कहा जा रहा है कि इस संबंध में केन्द्रीय ग्राहकों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर सकता है। यूपीआई एटीएम के माध्यम से ग्रहक् छोटे नोटों आसानी के निकाल पाएंगे। चेंज और कीयश की समस्या को लेकर हाल में एक बैठक का आयोजन हुआ था। इस दौरान इस तरीके के सुझाव सामने आए हैं। जिसके आधार पर आरबीआई यूपीआई एटीएम पर विचार कर सकता है।
विदेश में भी पहुँच चुका है यूपीआई
बता दें कि यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का इस्तेमाल अब केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में किया जा रहा है। यूपीआई की सुविधा के नेपाल समेत कई कई देशों तक पहुँच चुकी है। वहीं आरबीआई ने बिना इंटरनेट यूपीआई सर्विस की सुविधा भी शुरू कर दी है। सेंट्रल बैंक इसे लेकर और भी तैयारियां कर हा है। इससे पहले कार्डलेस कैश विथ्ड्रॉल की सुविधा शुरू हो चुकी है।