देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इस सप्ताह एक दिन UPI सर्विस बाधित रहेगी। ग्राहकों को लेनदेन में परेशानी हो सकती है। हालांकि सेवाएं कुछ सिर्फ 3 घंटे की लिए प्रभावित होगी।
एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 8 फरवरी को यूपीआई सर्विस का मेंटेनेंस शेड्यूल किया जाएगा। 12:00 AM बजे 3AM तक खाताधारकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
कौन सी सेवाएं प्रभावित रहेंगी?
एचडीएफसी बैंक करेंट/सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए यूपीआई सर्विस काम नहीं करेगा। इसके अलावा बैंक द्वारा बैंक द्वारा यूपीआई के लिए समर्थित TPAPs और एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग एप पर सेवाएं बाधित रहेगी। मर्चेंट यूपीआई ट्रांजेक्शन भी इस दौरान नहीं हो पाएगा। इसलिए ग्राहकों को सही समय पर यूपीआई से संबंधित का काम निपटाने की सलाह दी जाती है। बता दें कि एटीएम से कैश विथ्ड्रॉल ग्राहक कर सकते हैं। आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस सेवाएं भी चालू रहेंगी।
क्या है यूपीआई?
यूनीफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस यानि यूपीआई डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल का बड़ा माध्यम बन चुका है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में इसका विस्तार हो चुका है। लाखों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल पे, पेटीएम, फोन पे इत्यादि ऐप के जरिए यूजर्स इंस्टेंट मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।