UPI यूजर्स सावधान, PAN कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड, NPCI ने दी चेतावनी, न करें ये गलती, वरना हो जाएंगे कंगाल

स्कैमर्स ने ठगी का नया तरीका तरीका निकाला है। छोटी सी गलती आपका अकाउंट खाली करवा सकती है। एनपीसीआई ने अलर्ट जारी किया। आइए जानें कैसे बचाव करें?

PAN Card Fraud: यूपीआई का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में हो रहा है। इसके उपभोक्ताओं की संख्या करोड़ों में है। सरकार भी यूजर्स के लिए प्लेटफार्म को सुविधाजनक बनाने के लिए कई अपडेट करती है। UPI डिजिटल पेमेंट का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। इससे संबंधित स्कैम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

अब ठगों से फ्रॉड का नया तरीका निकाला है। यूपीआई यूजर्स को पैन 2.0 कार्ड के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं। जिसे लेकर एनपीसीआई ने अलर्ट जारी किया है। यूपीआई संबंधित उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।

MP

कैसे होता है फ्रॉड?

उपभोक्ताओं  एक मैसेज आता है, जिसमें पैन कार्ड 2.0 तत्काल प्रभाव से अपग्रेड करवाने को कहा जाता है। साथ ही बैंक अकाउंट नंबर और आधार डीटेल्स की मांग भी की जाती है।  कुछ लोग झांसे में आ जाते हैं और स्कैमर्स की बात मानकर वित्तीय जानकारी साझा करते हैं। ऐसे मामलों को  एनपीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और कहा कि, “हर अपग्रेड एक कदम आगे नहीं होता। कुछ आपके संसाधनों को खत्म कर सकते हैं। यह जानकारी अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वे ‘मैं मुर्ख नहीं हूँ’ कह सकें।”

क्या करें और क्या नहीं?

  • अपनी गोपनीय व्यक्तिगत जानकारी किसी भी साइट और लिंक पर शेयर करने से बचें।
  • यदि कोई कॉलर पैन 2.0 सर्विस प्रोवाइड करने की बात कहता है तो बिना बिना इसे सत्यापित किए कोई जानकारी साझा ना करें।
  • जरूरत पड़ने पर साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।
  • किसी भी एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया पर दिए गए अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • अपने आधार, पैन और बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को भी साझा ना करें।
  • यदि आपको पैन कार्ड अपडेट के नाम पर कोई भी संदिग्ध मैसेज प्राप्त होता है तो इसे इग्नोर करें।
  • वित्तीय जानकारी के लिए हमेशा एनपीसीआई, बैंक या सरकारी वेबसाइट को विजिट करें।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News