PAN Card Fraud: यूपीआई का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में हो रहा है। इसके उपभोक्ताओं की संख्या करोड़ों में है। सरकार भी यूजर्स के लिए प्लेटफार्म को सुविधाजनक बनाने के लिए कई अपडेट करती है। UPI डिजिटल पेमेंट का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। इससे संबंधित स्कैम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।
अब ठगों से फ्रॉड का नया तरीका निकाला है। यूपीआई यूजर्स को पैन 2.0 कार्ड के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं। जिसे लेकर एनपीसीआई ने अलर्ट जारी किया है। यूपीआई संबंधित उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।

कैसे होता है फ्रॉड?
उपभोक्ताओं एक मैसेज आता है, जिसमें पैन कार्ड 2.0 तत्काल प्रभाव से अपग्रेड करवाने को कहा जाता है। साथ ही बैंक अकाउंट नंबर और आधार डीटेल्स की मांग भी की जाती है। कुछ लोग झांसे में आ जाते हैं और स्कैमर्स की बात मानकर वित्तीय जानकारी साझा करते हैं। ऐसे मामलों को एनपीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और कहा कि, “हर अपग्रेड एक कदम आगे नहीं होता। कुछ आपके संसाधनों को खत्म कर सकते हैं। यह जानकारी अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वे ‘मैं मुर्ख नहीं हूँ’ कह सकें।”
क्या करें और क्या नहीं?
- अपनी गोपनीय व्यक्तिगत जानकारी किसी भी साइट और लिंक पर शेयर करने से बचें।
- यदि कोई कॉलर पैन 2.0 सर्विस प्रोवाइड करने की बात कहता है तो बिना बिना इसे सत्यापित किए कोई जानकारी साझा ना करें।
- जरूरत पड़ने पर साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।
- किसी भी एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया पर दिए गए अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- अपने आधार, पैन और बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को भी साझा ना करें।
- यदि आपको पैन कार्ड अपडेट के नाम पर कोई भी संदिग्ध मैसेज प्राप्त होता है तो इसे इग्नोर करें।
- वित्तीय जानकारी के लिए हमेशा एनपीसीआई, बैंक या सरकारी वेबसाइट को विजिट करें।