Utkarsh Small Finance Bank IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वर्ष 2016 से बैंकिंग कारोबार कर रहा। सेविंग अकाउंट और एफडी पर आकर्षक ब्याज देने के लिए प्रसिद्ध है। बैंक ने आज यानि 12 जुलाई को अपना आईपीओ (Initial Public Offering) खोल दिया है। निवेशक 14 जुलाई तक दांव लगा पाएंगे।
500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने (Issue Size) के लिए कंपनी ने खुल 2000,000, 000 शेयरों को जारी किया है। इश्यू का प्राइस बैंड (Price Band) 23 रुपये से लेकर 25 रुपये प्रति शेयर है। फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं लॉट साइज़ 600 शेयर्स हैं। लिस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म बीएसई और एनएसई है। 19 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 24 जुलाई को लिस्टिंग होगी।
12 जुलाई सुबह 11:08 बजे तक आईपीओ को 0.60 गुना सबस्क्राइब किया गया है। रीटेल में 2.35 गुना और NII में 0.65 गुना सब्स्क्रिप्शन है। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए 44.5%, QIB के लिए 29.70%, NII के लिए 14.85%, एम्पलॉय के लिए 1% और रीटेल के लिए 9.90% शेयरों को रिजर्व (Share Reserved) किया गया है।
Utkarsh CoreInvest Limited कंपनी के प्रोमोटर हैं। प्री-इश्यू शेयर होल्डिंग 84 .75% और पोस्ट इश्यू शेयर होल्डिंग 69.28% है। Kfin Technologies Limited आईपीओ का रजिस्ट्रार है। वहीं आईसीआईसीआई सेक्योरिटीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लीड मैनेजर हैं।
( Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट या आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)