जारी हो सकता है 100 रुपए का वार्निश वाला नोट

varnish-currency-may-issue-

नई दिल्ली। सोमवार को होने वाली रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक में वार्निश पेंट चढ़ा हुई 100 रुपए के नोट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। अभी तो आप 100 रुपए के इस नए नोट को पाकर खुश हो रहे हैं होंगे और संभालकर रखने का मन करता होगा। लेकिन जल्द ही एक और नया नोट सौ रुपए का आपके पास पहुंचने वाला है। खास बात ये होगी कि उस नए नोट को ज्यादा संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि वो नया नोट ना तो जल्दी कटेगा फटेगा। और ना ही पानी में जल्द गलेगा। क्योंकि इस पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा। जी हां, वही वार्निश पेंट जो हम लकड़ी या लोहे के पेंट करते वक्त इस्तेमाल करते हैं। बिल्कुल 100 रुपए के नए नोट के बराबर होगी। उसकी डिजाइन भी बिल्कुल मौजूदा नए नोट की तरह ही होगी। वार्निश वाला ये नया नोट, मौजूदा नोट के मुकाबले करीब दोगुना टिकाऊ होगा।

वार्निश नोट की उम्र होगी दोगुनी


About Author
Avatar

Mp Breaking News